बिहार: 100 रुपये का चेंज नहीं देना पड़ा महंगा, अपराधियों ने गोली मारकर की दुकानदार की हत्या
स्थानीय लोग घटना से काफी आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि गायघाट के पास चांदपोल में कुख्यात अपराधियों का जमवाड़ा रहता है. उन्होंने ही इस घटना का अंजाम दिया है. वो गायघाट से लेकर तमाम इलाके में घूम- घूमकर अपराध करते हैं. पुलिस भी इनसे निपटने के लिए कुछ नहीं करती है.
पटना: पटना सिटी के आलमगंज थाने में गुरुवार के अहले सुबह गाय घाट के पास सुधा काउंटर के संचालक विनय कुमार तिवारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने संचालक को उस वक्त अपना निशाना बनाया जब वो मंदिर में पुजा करने के लिए पहुंचे थे. हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन स्थानीय लोगों की मानें तो मामला आपसी विवाद का है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पाकर आलमगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं पूरे मामले की जांच में जुट गई. मिली जानकारी के अनुसार पास के ही मोहल्ले चांद कॉलोनी में अपराधी पहले से ही घात लगा कर बैठे थे, जैसे ही उन्होंने विनय को देखा तो ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें मौके पर ही विनय की मौत हो गई.
मृतक की बेटी ने कहा- 100 रुपये के चेंज को लेकर अपराधियों ने हत्या को अंजाम दिया
मृतक की बेटी ने बताया कि 100 रुपये के चेंज को लेकर अपराधियों ने हत्या को अंजाम दिया है. दरअसल, 2 दिन पहले अपराधियों ने 100 रुपये खुदरा का चेंज मांगा था, तभी विनय ने कहा था कि अभी पैसे नहीं हैं, कुछ देर के बाद पूजा करके आएंगे तो दे देंगे. इसके बाद ही अपराधियों ने उसे मारने का मन बना लिया और आज मौका देखकर हत्या कर दी. मृतक की बेटी का कहना है कि " जिसने भी पापा की हत्या की है, उसका बीच सड़क पर एनकाउंटर होना चाहिए. अब तमाशा होगा कोई नहीं रहेगा, सब मरेंगे. मात्र 100 रुपये के लिए मेरे पापा को मार डाला, मेरे पापा ने किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा था."
एएसआई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हमलोग बजरंगपुरी में गश्ती कर रहे थे, तभी सुबह 4:45 में जानकारी मिली कि गाय घाट के पास गोली चली है. इसके बाद मैं तुरंत गाय घाट पहुंचा तो देखा कि विनय कुमार तिवारी को गोली लगी हुई है और उसकी मौत हो चुकी है. कितनी गोली लगी है यह पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा. फिलहाल अपराधियों का पता लगाकर उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
राहुल गांधी के बयानों पर मुख्तार अब्बास नक़वी का तीखा हमला, कहा- सिरफिरों जैसी बातें करते हैं Coronavirus: भारत के इन पांच राज्यों में हैं सबसे ज्यादा एक्टिव केस