पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में रोजाना बड़ी संख्या में वृद्धि हो रही. ऐसे में सरकार लगातार संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने और हाथ धोने की अपील कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को सूबे के सीतामढ़ी में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मास्क पहनने को लेकर जिले में चला रोको-टोको अभियान चलाया गया.


'बनो मास फोर्स का हिस्सा, करो खत्म कोरोना का किस्सा' अभियान के तहत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर पूरे जिले में अभियान चलाया गया. डीएम और एसपी ने खुद जिले के किरण चौक से लेकर गुदरी बाजार तक पैदल चलते हुए रोको-टोको कार्यक्रम के तहत गाड़ियों, मॉल, दुकानों, बाहर घूम रहे लोगों की जांच की गई.


इस दौरान जिलाधिकारी उस समय हैरान रह गई, जब गुदरी बाजार स्थित श्रृंगार मंदिर दुकान के मालिक महेश प्रसाद मास्क तो बेच रहे थे लेकिन खुद मास्क नहीं पहने हुए थे. जिलाधिकारी ने मास्क पहनकर सामन बेचने की सलाह दी. वहीं बाटा मोड़ के पास एक दुकान के मालिक को फेस कवर, मास्क, दस्ताना आदि पहने देखकर डीएम ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि लोगों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. वहीं मास्क नहीं पहनने पर कुछ दुकानदारों का चालान भी काटा गया.


डीएम, एसपी के नेतृत्व में अधिकारियों का काफिला कोलकाता बाजार, श्री लेदर, बाजार इंडिया, रिलायंस ट्रेंड, आदि कई बड़े मॉल और दुकानों में जाकर रोको-टोको अभियान चलाया. डीएम एसपी की ओर से लगभग 4 घंटे अभियान चलाया गया और लगभग 200 लोगों के से जुर्माना भी वसूला गया.


वहीं दूसरी तरफ जिले के हाट बाजार प्रमुख दुकानों, प्रमुख चौक चौराहों पर भी स्थानीय अधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की ओर से रोको-टोको अभियान चलाया गया और जुर्माना भी वसूला गया. इस अभियान के तहत बिना मास्क लगाए व्यक्ति से ₹50 का जुर्माना वसूला गया, वहीं जुर्माने के साथ-साथ उन्हें मास्क देते हुए, यह हिदायत दी गई कि बिना मास्क के किसी भी कीमत पर घर से बाहर नहीं निकलना है.


जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बड़ी ही सहजता के साथ मौजूदा समय में मास्क की उपयोगिता, सामाजिक दूरी का पालन और नियमित रूप से हाथों की सफाई के बारे में लोगों को जानकारी दी. जिलाधिकारी ने कहा कि अब जबकि अनलॉक-2 के तहत धीरे-धीरे बहुत कुछ खुल गया है. ऐसी स्थिति में मास्क पहनकर सामाजिक दूरी का पालन कर और नियमित रूप से हाथों की सफाई कर हम कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं.


उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही जिले में कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कुमार गौरव (भा.प्र. से.)अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीर धीरेंद्र, डीपीआरओ परिमल कुमार, ओएसडी प्रभात भूषण, अपर अनुमंडल पदाधिकारी रोचना माद्री सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.


इसे भी देखेंः


जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में आतंकियों ने BJP नेता वसीम बारी की हत्या की, भाई और पिता की भी मौत


जानिए, कौन था विकास दुबे का बॉडीगार्ड अमर दुबे, बिकरु कांड से 4 दिन पहले हुई थी शादी