बिहार चुनाव: वोटर लिस्ट में नाम है और वोटर आईडी कार्ड नहीं, तो इन दस्तावेजों के साथ डाल सकते हैं वोट
अगर आप बिहार के वोटर हैं और पहले चरण में मतदान करने जा रहे हैं, लेकिन वोटर लिस्ट में नाम है और वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो इन दस्तावेजों के साथ वोट डाल सकते हैं.
बिहार चुनाव: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर यानी कल 71 सीटों पर मतदान होना है. पहले चरण में 1066 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. पहले चरण में दो करोड़ 14 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चरण के लिए 31,371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. अगर आप बिहार के वोटर हैं और पहले चरण में मतदान करने जा रहे हैं, लेकिन वोटर लिस्ट में नाम है और वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो इन दस्तावेजों के साथ वोट डाल सकते हैं.
अपनी पहचान साबित करने के लिए आप अपनी इन फोटो आईडी का प्रयोग कर सकते हैं
* पासपोर्ट * ड्राइविंग लाइसेंस * पैन कार्ड * आधार कार्ड * केंद्र या राज्य सरकार की किसी नौकरी का सर्विस आइडेंटिटी कार्ड * बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक * नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के तहत रेसिस्टेंस जीन आइडेंटिफायर का जारी किया हुआ स्मार्टकार्ड * महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का कार्ड * फोटोग्राफ लगा हुआ पेंशन डॉक्यूमेंट * श्रम मंत्रालय का जारी किया हुआ हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड * चुनाव आयोग की जारी की हुई फोटो वोटर स्लिप
बता दें कि पहले चरण के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के अलावा आठ मंत्री प्रेम कुमार, कृष्णनंदन वर्मा, शैलेश कुमार, विजय कुमार सिन्हा, जय कुमार सिंह, रामनारायण मंडल, संतेाष कुमार निराला और बृजकिशोर बिंद सहित कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें-
सोनिया का नीतीश पर हमला, कहा- ‘बिहार की सरकार अहंकार में डूबी, बदलने का वक्त आ गया’
बिहार चुनाव: पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले हमलावर हुए तेजस्वी यादव, पूछे ये 11 चुभते हुए सवाल