पटना: बिहार में बाढ़ से 16 जिलों में 81 लाख से अधिक की आबादी प्रभावित है और 25 लोगों की मौत हो चुकी है. आपदा प्रबंधन विभाग से बुधवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक के 16 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण, खगड़िया, सारण, समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी, मधेपुरा और सहरसा जिले शामिल हैं.


राज्य के 130 प्रखंडों की 1317 पंचायतों में 81 लाख से अधिक की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. बाढ़ की वजह से विस्थापित लोगों को भोजन कराने के लिए 478 सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गयी है.


दरभंगा जिला में सबसे अधिक 15 प्रखंडों की 227 पंचायतों की 20 लाख से अधिक की आबादी बाढ से प्रभावित हुई है. बिहार के बाढ प्रभावित इन जिलों में बचाव और राहत कार्य चलाए जाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 27 टीमों की तैनाती की गयी है.


जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बागमती, बूढी गंडक ,गंगा और घाघरा नदी कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बिहार में बाढ से अबतक कुल 25 लोगों की मौत हो चुकी है. दरभंगा जिले में सबसे अधिक ग्यारह लोगों, मुजफ्फरपुर में छह, पश्चिम चंपारण में चार और सारण और सिवान में दो-दो लोगों की मौत हो गयी. बाढ़ से 81 मवेशियों की जान जा चुकी है.


सीएम नीतीश कुमार के तरकश में होंगे लालू यादव के समधी, आरजेडी के एम-वाई समीकरण को साधने की है तैयारी