Coronavirus: बिहार सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों में इलाज की दर तय की, जानें किस जिले में कितना चार्ज लगेगा
बिहार सरकार ने राज्य के जिलों को तीन श्रेणी में बांटा है. इसमें ए, बी और सी श्रेणी बनाए गए हैं. इसके हिसाब से प्राइवेट अस्पताल के दरों को तय किया गया है.
![Coronavirus: बिहार सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों में इलाज की दर तय की, जानें किस जिले में कितना चार्ज लगेगा Bihar govt decides charges of private hospitals treating coronavirus patients Coronavirus: बिहार सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों में इलाज की दर तय की, जानें किस जिले में कितना चार्ज लगेगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/08005225/bihar-coronavirus.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार सरकार ने कोरोना के इलाज को लेकर प्राइवेट अस्पतालों के चार्ज लगाम लगा दी है. इसके तहत शहरों और जिलों का तीन श्रेणी में वर्गीकरण किया गया है. श्रेणी- ए में राजधानी पटना को रखा गया है. श्रेणी-बी में भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया, पुर्णिया और दरभंगा को रखा गया है. वहीं श्रेणी-सी में राज्य के दूसरे हिस्सों को रखा गया है.
क्या होगा इलाज का शुल्क?
राज्य में प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के इलाज की दरों को लेकर बिहार स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव कौशल किशोर ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को ये आदेश जारी किया है.
बिहार में कोरोना की मौजूदा स्थिति
पिछले 24 घंटे में बिहार में कोरोना के 2451 नए मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 30,063 हो गई है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले राजधानी पटना में सामने आए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)