पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के टूटने की खबरों के बीच एलजेपी के सांसद महबूब अली कैसर का खंडन आया है. सांसद ने अपनी सफाई में कहा है कि वह पार्टी के साथ 2014 से जुड़े हैं और उनकी पार्टी में आस्था है. कैसर ने मीडिया के नाम एक खुला पत्र भी लिखा है.


पत्र में कहा गया है कि आज के एक प्रमुख अख़बार में छपी खबर का लोक जनशक्ति पार्टी खंडन करती है. एलजेपी के सभी सांसद पार्टी के विचारों व ‘बिहार1st बिहारी1st विजन’ के साथ हैं. पार्टी के सभी सांसदों की निष्ठा राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान के साथ हैं.


कैसर ने कहा कि चिराग पासवान ने मुझे पार्टी से दो बार लोकसभा जाने का अवसर दिया और पार्टी में सम्मान दिलाया है. मैं 2014 से पार्टी के साथ जुड़ा था तब से अभी तक पार्टी के संगठन को मज़बूत बनाने के लिए काम कर रहा हूं.


एलजेपी सांसद ने कहा की ऐसी खबरों से मेरे जैसे निष्ठावान कार्यकर्ता की सामाजिक निंदा होती है. आप सभी से विनम्र निवेदन है की पार्टी के निष्ठावान साथियों पर कोई भी अनुचित खबर लिखने से बचें.


यह भी पढ़ें:


राजस्थान संकट पर पहली बार आया वसुंधरा राजे का बयान, कहा- कांग्रेस की कलह का खामियाजा लोग भुगत रहे