पटनाः बिहार में ऑपरेशन प्लाज्मा डोनेशन के तहत कोरोना से जंग जीत चुके युवा खुद से आगे आ आकर अपना ब्लड प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं. प्लाज्मा डोनेशन ऑपरेशन के दूसरे दिन नालन्दा और बक्सर से कुल 4 लोगों ने पटना एम्स में अपना ब्लड प्लाज्मा डोनेट किया. इस दौरान इन चारों को एक-एक सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया.


इस संबंध में प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्लाज्मा डोनेट करने में युवाओं की भागीदारी अधिक है. जिस तरह कोरोना से जंग जीत कर लोग अपना प्लाज्मा देने के लिए निस्वार्थ भाव से वह आगे आ रहे हैं यह काबिले तारीफ है. सभी कोरोना योद्धा बधाई के पात्र हैं. इनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम होगी.


प्लाज्मा डोनेट करने पर युवाओं ने जताई खुशी


शनिवार को बक्सर, जिलाधिकारी आनंद समीर ने कोरोना से जंग जीत कर लौटने के बाद अपना प्लाज्मा डोनेट करने वाले बक्सर जिले के लव कुमार वर्मा को जिला प्रशासन की तरफ से दानवीर के रूप में चिन्हित कर प्रशंसा पत्र दिया. मालूम हो कि लव ने शुक्रवार को एम्स पटना में अपना ब्लड प्लाज्मा डोनेट किया था. बता दें कि पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल की पहल पर शुक्रवार से प्लाज्मा डोनेशन ऑपरेशन की शुरुआत की गई है.


शनिवार को एम्स में ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने के बाद नालन्दा के राकेश कुमार और असीम, बक्सर के हाजी इकबाल और मोहम्मद अरमान के चेहरे पर खुशी की लहर दिखी. इन कोरोना योद्धाओं ने कहा कि ''हम सब ने ठाना है, कोरोना को हराना है.''  इस अच्छे काम के लिए अन्य लोगों को भी सामने आना चाहिए, जो कोरोना से जंग जीत कर वापस लौटे हैं.


प्लाज्मा डोनेट करने के बाद सभी लोगों को एम्स प्रशासन की ओर से ‘थैंक यू’ कार्ड और ब्लड डोनर कार्ड दिया गया, जिससे साल भर के अंदर उनके परिवार के किसी भी सदस्य को कभी भी खून की आवश्यकता होने पर एक यूनिट खून दिया जा सकेगा. बहुत जल्द ही संबंधित जिला प्रशासन की ओर से सभी डोनर को कोरोना योद्धा का सम्मान दिया जाएगा.


एम्स पटना में हो रहा है प्लाज्मा दान


प्रमंडलीय आयुक्त ने पटना प्रमंडल के सभी जिलाधिकारियों को अपने जिलों में स्पेशल प्लाज्मा डोनर कोषांग का गठन करने का निर्देश दिया है. सभी जिलों का रोस्टर निर्धारित किया जाएगा, जिसके आधार पर जिला पदाधिकारी प्लाज्मा डोनर को एम्स पटना भेजेंगे और एम्स में उनके प्लाज्मा डोनेशन के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी.


प्लाजा डोनर को दूसरे जिला से पटना आने-जाने में किसी तरह की कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष वाहन की व्यवस्था कराई जाएगी. उन्हें घर से लाने और प्लाजा डोनेशन के बाद फिर घर पहुंचाने की व्यवस्था प्रशासन के ओर स की जाएगी.


ये भी पढ़ें

EXCLUSIVE | सुशांत सिंह केस: मुंबई पुलिस की पूछताछ में आदित्य चोपड़ा ने किए कई बड़े खुलासे, कहा- शेखर कपूर के आरोप गलत

विकास दुबे एनकाउंटर: याचिकाकर्ता ने यूपी सरकार की तरफ से गठित न्यायिक आयोग को अवैध बताया, सोमवार को SC में सुनवाई