रोहतास: बिहार के रोहतास से शुक्रवार को ससुराल में युवक की हत्या कर शव तालाब में फेंकने का मामला सामने आया है. जिले के दिनारा थाना के इंदौर गांव में ससुराल गए एक युवक का शव पोखर से बरामद हुआ है. फिलहाल इस मामले में कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी नीलू देवी, सास और ससुर विजय पाल को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में जुटी हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. बता दें कि 25 साल का मृतक जवाहर पाल जिले करगहर के पहाड़ी गांव का रहने वाला था.


इधर बेटे की मौत के बाद मृतक के घर वालों ने उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.  मृतक के परिजन का कहना है कि जवाहर पाल की पत्नी अपने पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाती थी. शादी के एक साल बाद ही दोनों में अनबन शुरू हो गई थी, जिसको लेकर कई बार पंचायत भी बुलाई गई. पिछले दिनों जवाहर अपनी पत्नी का विदाई कराने ससुराल गया हुआ था, लेकिन इसी बीच ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी.


मृतक के परिजन ने बताया, "लड़के की शादी दिनारा थाना के इंदौर गांव में हुई थी, तो वह वहीं गया हुआ था. दवा कराने के बहाने उसे ससुराल में 1 महीना रखा गया. 2 दिन पहले 6 बजे शाम लड़का घर से लापता हो गया. कल यह लोग हमारे घर आए और पूछा कि लड़का आपके घर आया है क्या? तब हमने बताया कि नहीं हमारे घर नहीं आया है. आज सुबह हमलोग दिनारा थाने में गए, जहां पता चला कि लड़के को मारकर गांव के तलाब में फेंक दिया गया है. तब पुलिसकर्मियों के साथ हमलोग मौके पर पहुंचे और शव लेकर आए, इस मामले में मृतक की पत्नी और उसकी मां को अभियुक्त बनाया गया है. उन्हीं लोगों का हाथ है."


मृतक के एक और परिजन ने बताया, "वो लड़के पर नपुंसक होने का आरोप लगाते थे, शादी के 2-4 महीने के बाद लोगों ने पंचायती की. पंचायत करके लड़के को ससुराल में रख लिया गया. इसी दौरान पत्नी ने उसका मर्डर करा दिया. गला दाबकर हत्या की गई है और शव को स्कूल के बगल पोखर में फेंक दिया गया है."


वहीं घटना के संबंध में पुलिस जवान बालेश्वर सिंह ने बताया कि युवक का शव पोखर से बरामद किया गया है, कैसे घटना हुई है, इसकी जानकारी अभी नहीं है. लेकिन लड़के के घरवालों का कहना है कि ससुराल वालों ने हत्या की है.


बिहार के गोपालगंज में सारण तटबंध टूटने से पांच सौ गांव में पहुंचा बाढ़ का पानी, स्थिति हुई भयावह