सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी से जेडीयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा को पत्र लिख कर जिले में कोरोना टेस्टिंग की समुचित व्यवस्था करने के साथ ही इस प्रक्रिया में रुकावट पैदा कर रहे कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. सुनील ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्पष्ट निर्देश है कि जिला अस्पतालों के साथ-साथ अनुमंडल स्तरीय अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमण की जांच की जाए.


सांसद ने कहा कि इसके बावजूद सीतामढ़ी में यह शिकायत आ रही है कि वैसे व्यक्ति जो अपने आप में थोड़ा संदेह महसूस कर रहे हैं कि वो संक्रमित है और अपनी जांच कराने जब कोरोना जांच सेंटर पर जा रहे हैं तो वहां पर जांच कर्मी उनसे आनाकानी कर रहे हैं. ऐसे में कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के आलोक में सीतामढ़ी जिलाधिकारी को एक पत्र दिया और आग्रह किया कि आप आपने स्तर से इस बात को सुनिश्चित करें कि हर सेंटर पर जो भी स्वास्थ्यकर्मी हैं, वो जांच के लिए आए किसी की भी जांच करें. अगर कोई संक्रमित है और उसकी जांच नहीं हो रही और वो समाज में घूम रहा है तो वो बीमारी फैला रहा है.



सुनील ने कहा कि ऐसे व्यक्ति का जांच न होना एक अपराध है. इसलिए जिला प्रशासन ऐसे कर्मियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे और यह सुनिश्चित करे कि अधिक से अधिक जो भी लोग खुद को संक्रमित महसूस कर रहे हैं उनकी जांच हो. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि जिस किसी भी व्यक्ति को थोड़े से लक्षण दिख रहे हैं वे अपनी जांच जरूर करवाएं. बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें.


मालूम हो कि सूबे में कोरोना के कहर को देखते हुए टेस्टिंग संख्या बढ़ाने के मद्देनजर सीएम नीतीश ने जिला अस्पतालों के साथ ही अनुमंडल अस्पतालों में भी कोरोना जांच सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. लेकिन अस्पताल कर्मी सरकार के आदेश को धता बताते हुए महामारी काल में मनमानी करने में लगे हुए हैं.


बिहार: कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25 हजार के करीब, अबतक 177 की मौत