पटना एम्स में आज छह कोरोना योद्धाओं ने किया प्लाज्मा डोनेट, लोगों से भी की अपील
ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने के बाद करोना योद्धाओं के चेहरे पर खुशी की लहर दिखी. प्लाज्मा डोनेट करने के बाद सभी लोगों को पटना एम्स प्रशासन की ओर से थैंक यू कार्ड और ब्लड डोनर कार्ड दिया गया.
पटना: प्लाज्मा डोनेशन ऑपरेशन के पहले दिन छह लोगों ने पटना एम्स में अपना ब्लड प्लाज्मा डोनेट किया. ये सभी हाल में ही कोरोना से जंग जीत कर घर लौटे थे. पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल की पहल पर शुरू किए गए प्लाज्मा डोनेशन ऑपरेशन के पहले दिन शुक्रवार को अपना प्लाज्मा डोनेट करने के लिए कुल छह लोग आगे आए.
प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पहले दिन विभिन्न जिलों से प्लाज्मा डोनेट करने के लिए कुल 9 करोना योद्धा आगे आए. इसमें से 3 लोग जांच के पैरामीटर में सही नहीं पाए गए, जिस कारण 6 लोगों का ही प्लाज्मा लिया गया. जिन 6 लोगों ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया है उनमें से सदर हॉस्पिटल खगड़िया के डॉक्टर शशिकांत, बेगूसराय के नितेश, बक्सर के लव कुमार और नालन्दा के प्रदीप और संतोष हैं.
प्लाज्मा डोनेट कर हर किसी के चेहरे पर दिखी खुशी ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने के बाद करोना योद्धाओं के चेहरे पर खुशी की लहर दिखी. कोरोना योद्धाओं ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि हम लोगों की एक छोटी सी पहल से किसी की जिंदगी बच सकती है. इस नेक कार्य के लिए अन्य लोगों को भी आगे आना चाहिए.
डोनर को दिया गया थैंक यू कार्ड और ब्लड डोनर कार्ड प्लाज्मा डोनेट करने के बाद सभी लोगों को एम्स प्रशासन की ओर से थैंक यू कार्ड और ब्लड डोनर कार्ड दिया गया. साल भर के अंदर उनके परिवार के लिए कभी भी ब्लड की आवश्यकता होने पर उन्हें एक यूनिट ब्लड दिया जा सकेगा. बहुत जल्द ही संबंधित जिला प्रशासन द्वारा सभी डोनर को कोरोना योद्धा का सम्मान दिया जाएगा.
कई लोग प्लाज्मा डोनेट करने के लिए खुद आ रहे हैं आगे प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि पटना प्रमंडल में शुक्रवार से प्लाज्मा डोनेशन ऑपरेशन की शुरुआत की गई है. अगले पांच दिनों के लिए 20 डोनर ने प्लाज्मा डोनेट करने के लिए सहर्ष तैयार हुए हैं. कई लोग प्लाज्माडोनेट करने के लिए खुद ही आगे आ रहे हैं.
हर जिलों में प्लाज्मा डोनर कोषांग का किया गया गठन प्रमंडलीय आयुक्त ने पटना प्रमंडल के सभी जिलाधिकारियों को अपने जिलों में स्पेशल प्लाज्मा डोनर कोषांग का गठन करने का निर्देश दिया है. सभी जिलों का रोस्टर निर्धारित किया जाएगा, जिसके आधार पर जिला पदाधिकारी प्लाज्माडोनर को एम्स पटना भेजेंगे और एम्स में उनके प्लाज्माडोनेशन के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी.
अब तक 24 लोगों ने डोनेट किया है प्लाज्मा शुक्रवार तक 24 लोगों ने अपना ब्लड प्लाज्मा डोनेट किया है. इसके पूर्व 18 लोगों ने प्लाज्मा डोनेट किया था. राज्य में पहला प्लाज्मा डोनेशन खाजपुरा, पटना के दीपक कुमार ने किया है. पटना के रहने वाले दीपक कुमार ने दो बार प्लाज्मा डोनेट किया है. प्लाज्मा डोनेट करने से कई कोराना संक्रमित मरीजों की जान बचाई जा सकी है.
प्लाज्मा डोनेट करने से नहीं होती है कोई कमजोरी एम्स के डॉक्टरों ने बताया वे सभी व्यक्ति जिन्होंने कोरोना पर विजय प्राप्त की है और चार हफ्ते हो चुके हैं वे अपना प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं. इससे किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है. अब तक जिन 18 व्यक्तियों ने प्लाज्मा डोनेट किया है उनके कारण 18 व्यक्तियों की जिंदगी को बचाया जा सका है जिनकी स्थिति काफी क्रिटिकल थी.
एम्स में प्रतिदिन 4 लोगों के प्लाज्मा संग्रहण की है व्यवस्था पटना एम्स में प्रतिदिन अधिकतम 4 लोगों के प्लाज्मा संग्रहण की वर्तमान क्षमता है. प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि डोनर की संख्या बढ़ने पर प्लाज्मा कलेक्शन की सुविधा भी बढ़ाई जाएगी. अधिक से अधिक लोग प्लाज्मा डोनेट कर सकें इसके लिए जिलों में काउंसलिंग की भी व्यवस्था की जा रही है. संबंधित लोगों को काउंसलिंग कर प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रेरित किया जाएगा.
प्लाज्मा डोनर के आने-जाने के लिए की जाएगी वाहन की व्यवस्था प्लाजा डोनर को दूसरे जिले से पटना आने-जाने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष वाहन की व्यवस्था कराई जाएगी. उन्हें घर से लाने और प्लाजा डोनेशन के बाद पुनः घर से पहुंचाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
बिहार: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के गृह जिले में 6 घंटे तक पड़ा रहा शव, किसी ने नहीं ली सुध