पटना: बिहार के मौसम में अचानक से बदलाव देखने को मिल रहा है. वसंत आए बिना ही गर्मी की शुरुआत हो गई है. राज्य के कई जिलों के तापमान में वृद्धि जारी है. मंगलवार को पटना के अधिकतम तापमान ने पिछले साल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री था तो वहीं न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं डेहरी 33.8 डिग्री के साथ सूबे का सबसे गर्म शहर रहा.


वसंत के पहले ही गर्मी शुरू


वसंत का महीना चल रहा है, लेकिन गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. बीते साल की बात करें तो पटना में 28 फरवरी को 29.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. बिहार के अन्य जिलों की बात करें तो गया में अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री, भागलपुर में 30.4 डिग्री, नवादा में 31.1 डिग्री, फारबिसगंज में 29.2 डिग्री, किशनगंज में 30.0 डिग्री, बांका में 29.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. आने वाले समय में तापमान में क्रमिक वृद्धि हो सकती है. हालांकि इससे ठंड का प्रभाव भी खत्म हो जाएगा.


तीन जिलों को छोड़ सबके तापमान में वृद्धि


हालांकि देखा जाए तो इस साल ठंड ने भी रिकॉर्ड तोड़ा था. वहीं आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ सकती है. तापमान में अभी से ही वृद्धि के कारण 10 दिन पहले से ही इस तरह की गर्मी लोग महसूस कर रहे हैं. अभी वसंत का समय है, लेकिन तापमान अपना असर दिखा रहा है. मंगलवार को सीतामढ़ी, दरभंगा और खगड़िया को छोड़कर लगभग सभी जिलों में वृद्धि दर्ज की गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि जिस तरह से पारा चढ़ा है मार्च का महीना भी बेहद गर्म रहने वाला है. बीते 30 सालों के तापमान को देखा जाए तो अभी तीन से पांच डिग्री फरवरी में तापमान अधिक दर्ज किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Bihar Woman Constable Suicide: बेतिया में महिला सिपाही ने की खुदकुशी, दुपट्टे से बनाया फंदा और लटक गई