बिहार में अब तक कोरोना के 1.73 लाख मामले, पटना में संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा
बिहार में कोविड-19 मरीजों की संख्या 1,73,063 तक पहुंच गई है. पटना जिला संक्रमितों के मामले में पहले स्थान पर बना हुआ है. पटना में अब तक कुल 26,253 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
पटनाः बिहार में बुधवार को कोरोना के 1,598 नए मरीजों के सामने आने के साथ राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या 1,73,063 तक पहुंच गई है. राज्य में अब तक 1,58,546 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में संक्रमितों के मरने वालों की संख्या 874 पहुंच गई है.
बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,598 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 1,490 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक कुल 1,58,546 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
रेकवरी रेट 91. 61 प्रतिशत
बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 91. 61 प्रतिशत तक पहुंच गया है. बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 13,642 सक्रिय मरीज हैं. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,75,585 नमूनों की जांच हुई है.
स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान मात्र एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 874 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
पटना जिला अभी भी संक्रमितों के मामले में पहले स्थान पर बना हुआ है. पटना जिले में बुधवार को 219 मामले सामने आए. पटना में अब तक कुल 26,253 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा भागलपुर जिले में 7,106, पूर्वी चंपारण में 6,272, मधुबनी में 5,892, मुजफ्फरपुर में 7,830, कटिहार में 5,463, गया में 5,438 और सारण में 5,278 संक्रमितों की पहचान हुई है.
यह भी पढ़ें-
IPL 2020 KKR vs MI: यूएई में मुंबई ने दर्ज की पहली जीत, कोलकाता को 49 रनों से हराया