गोपालगंजः जिले में दो लाख 66 हजार 456 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. इनमें से दो लाख 20 हजार 114 लोगों ने पहली डोज ली है. टीके की दूसरी डोज के लिए एक लाख 73 हजार 772 लोगों को इंतजार है. अभी तक सात हजार 179 फ्रंट लाइन वर्करों ने दूसरी डोज नहीं ली है. इनका समय भी पूरा हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 14 प्रखंड की 234 पंचायत और पांच नगर निकाय वाले गोपालगंज जिले में 46 हजार 342 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए दूसरी डोज लगाई गई है.


60 साल से अधिक उम्र के 84 हजार 118 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. वहीं, 45 से 60 साल के 78 हजार 768 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. शहरी क्षेत्र में 18 से 44 साल के युवाओं को वैक्सीन नहीं लग रही है. ग्रामीण इलाकों में सिर्फ बाढ़ प्रभावित कुचायकोट, सदर प्रखंड, मांझा, बरौली, सिधवलिया व बैकुंठपुर के कुछ चिन्हित इलाकों में ही 18 से 44 और 45 से अधिक उम्र के लोगों को ऑन स्पॉट वैक्सीन लगाई जा रही है. एक सप्ताह बाद गंडक नदी का पानी निचले इलाके में फैलने लगेगा, ऐसे में उन इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण करा पाना मुश्किल साबित होगा.


26 किन्नरों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन


वैक्सीनेशन के शुरू होते ही किन्नरों ने वैक्सीनेशन सेंटरों पर कोरोना वैक्सीन लगवाकर यह संदेश दिया कि वैक्सीनेशन में सभी को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. 26 किन्नरों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाकर स्वयं को सुरक्षित कर लिया है. किन्नरों के वैक्सीनेशन से जिले को एक संदेश जरूर मिला, लेकिन किन्नरों की संख्या गोपालगंज में काफी कम है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार किन्नरों की संख्या 73 के आसपास ही है.


18 प्लस वालों में किसी को दूसरी डोज नहीं


18 प्लस वाले युवाओं में किसी को अभी वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहली डोज मई में देने के बाद दूसरी डोज के लिए 28 दिनों का अंतराल दिया था, लेकिन बाद में वैक्सीन की किल्लत होने पर दूसरी डोज की अवधि बढ़ाकर 12 से 16 सप्ताह कर दी गई जिसके कारण दूसरी डोज की वैक्सीन अभी किसी भी युवा को नहीं मिल सकी है. विभाग के मुताबिक करीब 46 हजार युवाओं को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है.


97 हजार महिलाओं ने लगवाई वैक्सीन


वैक्सीनेशन में जिस तरह से आधी-आबादी पीछे है उससे साफ जाहिर हो रहा है कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन के प्रति आधी-आबादी गंभीर नहीं हैं. अभी तक जिले में 97 हजार 153 महिलाओं का ही वैक्सीनेशन हो पाया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक लाख 27 हजार 916 पुरुषों को वैक्सीन लगाई गई है. इसके अनुरुप महिलाओं को एक लाख से भी कम वैक्सीन लगी है.


सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो ने कहा कि वैक्सीन सबको जरूरी है. कोरोना का टीका फ्री है. टीके के प्रति भ्रांतियों से दूर हों. यह पूरी तरह सुरक्षित है. कहा कि आधार कार्ड व मोबाइल नंबर दर्ज करा टीका लगवा सकते हैं. दूसरी डोज का समय आने पर ही वैक्सीन मिलेगा.


यह भी पढ़ें- 


बक्सरः गंगा के पानी ने बढ़ाई चिंता, नहाने से भी डर रहे लोग; श्रद्धा के नाम पर छिड़क रहे जल


हाजीपुरः घर से बुलाकर दबंगों ने की युवक की हत्या, तीन दिनों के बाद पोखर में मिली लाश