जहानाबादः जिले के काको प्रखंड के अमरपुरा गांव में 18 जून को एक श्राद्ध में भोज खाने से करीब 100 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. अगले दिन से जब सबकी तबीयत खराब होने लगी तो इधर-उधर प्राइवेट क्लिनिक में जाकर सब इलाज कराने में जुट गए. हालांकि रविवार को बीमार लोगों की संख्या बढ़ गई.
इस संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार (18 जून) को अमरपुरा गांव निवासी सह माले के प्रांतीय नेता स्व रामजतन शर्मा का श्राद्ध कर्म था. श्राद्ध कर्म में गांव के साथ साथ आसपास से बड़ी संख्या में लोग भोज में पहुंचे थे. अगले दिन शनिवार से ही लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार होने लगे.
तबीयत खराब होने के बाद इधर-उधर कराया इलाज
यह मामला तब सामने आया जब रविवार को बीमार होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने लगी. खाने की वजह से किसी को बुखार और उल्टी तो किसी को दस्त और चक्कर आने लगे. ग्रामीणों ने कहा कि श्राद्ध के भोज में खाना खाने वाले सभी लोग बीमार हैं. तबीयत खराब होने के बाद इधर-उधर जाकर वे इलाज करा रहे हैं.
जानकारी मिलने के बाद गांव में पहुंची मेडिकल टीम
घटना की जानकारी मिलते ही काको प्रखंड के अमरपुरा गांव में बीमार लोगों का इलाज करने के लिए मेडिकल की टीम पहुंची. फिलहाल जिले के स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई है. बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष के साथ ही जिले के कई आला अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि अधिकांश लोग दस्त के शिकार हैं. ज्यादा सीरियस लोगों को जहानाबाद भेजा गया है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: 5 जुलाई से 'आशीर्वाद यात्रा' निकालेंगे चिराग, रामविलास को भारत रत्न देने की मांग की
पटनाः राजधानी में 10 जगहों पर बनेगा IPT स्टैंड, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए बना प्लान