पटनाः सीबीएसई दसवीं बोर्ड एग्जाम (CBSE 10th Board Exam Result) के रिजल्ट में पटना की रहने वाली श्रीजा ने बिहार में टॉप किया है. उसने 99.4% अंक हासिल किए हैं. वह पटना के राजवंशी नगर के डीएवी स्कूल की छात्रा है. उसे संस्कृत में साइंस में 100 नंबर मिले हैं. एसएसटी में 99, गणित में 99 और इंग्लिश में उसे 99 नंबर मिले हैं. श्रीजा एक तरफ लड़कियों के लिए मिसाल बन गई है तो वहीं दूसरी ओर उसकी कहानी भी मार्मिक है.


बचपन में ही छूट गया मां का साथ


बताया जाता है कि श्रीजा के जन्म के चार साल बाद ही उसकी मां से उसका साथ छूट गया. मां के चले जाने के बाद पिता ने भी साथ छोड़ दिया. पिता ने दूसरी शादी कर ली. बेटी को घर से निकाल दिया जिसके बाद श्रीजा अपने नाना-नानी के घर ही रहने लगी. यहीं उसने अब तक की पढ़ाई लिखाई पूरी की है. उसकी नानी कृष्णा देवी कहती हैं कि दसवीं बोर्ड में अव्वल आकर उसने पूरे परिवार और गांव का मान बढ़ाया. 


यह भी पढ़ें- Terror Mission 2047: जलालुद्दीन ने PFI कनेक्शन की बात कबूली, पूछताछ में खुलासा, सवाल सुनकर छूटे पसीने


आईआईटी मद्रास में लेना है एडमिशन


नानी ने कहा कि श्रीजा के दोनों मामा चंदन सौरभ और संकेत शेखर ने उन्हें अपनी बेटी की तरह प्यार दिया. नाना सुबोध कुमार अपने गांव मरांची में खेती करते हैं, लेकिन हर तीसरे दिन बच्चों से मिलने पटना आते हैं. कहा कि श्रीजा ने कहीं बाहर ट्यूशन नहीं लिया और ना ही कोचिंग करने घर से बाहर गई. श्रीजा ने कहा कि वह आगे साइंस लेकर आईआईटी मद्रास में एडमिशन लेना चाहती है.


क्या कहती है श्रीजा?


श्रीजा ने कहा ऑनलाइन-ऑफलाइन में थोड़ी दिक्कत हुई लेकिन टीचर के कारण दिक्कत नहीं हुई क्योंकि सभी शिक्षक ऑनलाइन मदद कर रहे थे. उसने कहा कि वह समय देखकर पढ़ाई नहीं करती है. उसे यह भी पता नहीं था कि वो बिहार की टॉपर बन जाएगी. कहा कि उसे काफी अच्छा लग रहा है.


यह भी पढ़ें- Siwan News: घर में घुसे 15 डकैत, 6 साल की बच्ची समेत पूरे परिवार को बंधक बनाया, 18 से 20 लाख की लूट