Bihar Corona Update: 24 घंटे में 82 की मौत, कोरोना के 11,407 नए मामले आए सामने
राजधानी पटना में सर्वाधिक 2,028 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि गया में 662, बेगूसराय में 510, वैशाली में 1,035, पश्चिमी चंपारण 549 और मुजफ्फरपुर 653 नए कोरोना संक्रमित मिले.
पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर जारी है. राज्य में कोरोना संक्रमण के सोमवार को 11,407 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या 1,07,667 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 82 संक्रमितों की मौत हो गई है. राज्य में सोमवार को पटना सहित छह जिलो में पांच सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 11,407 नए मामलों की पुष्टि हुई है. राजधानी पटना में सर्वाधिक 2,028 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि गया में 662, बेगूसराय में 510, वैशाली में 1,035, पश्चिमी चंपारण 549 तथा मुजफ्फरपुर 653 नए कोरोना संक्रमित मिले.
राज्य में रिकवरी रेट 78.29 प्रतिशत
राज्य में एक दिन में कुल 72,658 नमूनों की जांच की गई. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 13,603 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो कर अपने घर लौट गए हैं. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 78.29 प्रतिशत है.
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,407 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,07,667 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान राज्य में 82 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में अब संक्रमण से मरने वालों का आंकडा 2,821 तक पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें-
नीतीश कुमार का पुलिस को निर्देश- बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर रखें नजर