Hyderabad Fire: हैदराबाद अग्निकांड में बिहार के 11 मजदूरों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, रोजगार के लिए गए थे सभी
सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि 11 मजदूरों की मौत होने की बात सामने आई है. हैदराबाद के जिलाधिकारी से फोन पर बातचीत हुई है. सभी मजदूर अमनौर, मढ़ौरा और मशरख के बताए जा रहे हैं.
![Hyderabad Fire: हैदराबाद अग्निकांड में बिहार के 11 मजदूरों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, रोजगार के लिए गए थे सभी 11 laborers of Bihar died in Hyderabad fire, all had gone for employment from the same village ann Hyderabad Fire: हैदराबाद अग्निकांड में बिहार के 11 मजदूरों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, रोजगार के लिए गए थे सभी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/50ea79953bafb074143599032cce538b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyderabad Fire: हैदराबाद स्थित कबाड़ गोदाम में बुधवार के सुबह लगी भीषण आग में बिहार के 11 मजदूरों की जलकर घटनास्थल पर मौत हो गई. जानकारी के अनुसार हादसे में मारे गए सारे मजदूर बिहार के सारण जिले के रहने वाले थे. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह हैदराबाद के भोईगुड़ा इलाके में लोहे और प्लास्टिक के कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से 11 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई.
अहले सुबह लगी थी आग
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है कि 11 शवों को बरामद किया गया है. ये सभी बिहार के सारण जिला निवासी प्रवासी मजदूर हैं. अधिकारियों के मुताबिक आग सुबह के करीब 4:00 बजे लगी थी, जब सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के करीब स्थित आवासीय कॉलोनी में बने कबाड़ गोदाम के ऊपरी मंजिल में 13 कर्मचारी सो रहे थे.
घायलों को कराया गया भर्ती
घटना के संबंध में ऐसी जानकारी मिली है कि पुलिस ने जो 11 शव बरामद किए हैं, वो पूरी तरह से जले हुए हैं. वहीं, एक और व्यक्ति के झुलस जाने की बात भी सामने आई है. सभी को तुरंत गांधी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के संबंध में सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि 11 मजदूरों की मौत होने की बात सामने आई है. हैदराबाद के जिलाधिकारी से फोन पर बातचीत हुई है. सभी मजदूर अमनौर, मढ़ौरा और मशरख के बताए जा रहे हैं. अब तक पूरी जानकारी नहीं मिली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)