पटना: बिहार में कोरोना महामारी के बीच शुक्रवार को बाढ़ और वज्रपात की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के लिए शोक संवेदना प्रकट की है. साथ ही मृतक के परिजनों के लिए 4-4 लाख मुआवजे की घोषणा की है. दरसअल, मौजूदा समय में बिहार कोरोना संक्रमण के साथ ही प्राकृतिक आपदाओं की भी मार झेल रहा है. कोरोना के अलावा लोग बाढ़ और वज्रपात की वजह से भी मर रहे हैं. इसी क्रम में बाढ़ की वजह शुक्रवार को गोपालगंज में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि वज्रपात की चपेट में आने से औरंगाबाद में 5 और बांका में एक 1 की मौत हो गई.


मिली जानकारी गोपालगंज में गंडक नदी में पिछले 10 घंटे में अलग-अलग जगहों पर दो नाव हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग अभी भी लापता हैं. पहली घटना जादोपुर थाने के रामनगर में हुई जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना आज सुबह बैकुंठपुर थाने के परसौनी मलाही में हुई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग अभी भी लापता हैं.


एनडीआरएफ की टीम शव की तलाश करने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग कम्युनिटी किचेन से खाना लेकर नाव से घर जा रहे थे. हादसे के बाद जिला प्रशासन ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है. वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.


इधर, औरंगाबाद में वज्रपात की चपेट में आने से 5 लोगों की जान चली गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. घटना नबीनगर के मांडर गांव की है. दरअसल, खेतों में काम करने के बाद यह लोग एक पेड़ के नीचे बैठकर खाना खा रहे थे, इसी दौरान सभी वज्रपात की चपेट में आ गए. इधर बांका के कटोरिया में वज्रपात की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. मृतिका खेत में रोपणी कर रही थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ है.


वज्रपात से औरंगाबाद में 05 और बांका में 01 व्यक्ति की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं.


मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गए सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें. वहीं बाढ़ की वजह से मौत होने पर सरकार ने पहले ही 4-4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा कर दी है.