गया: अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एएनएमएमसीएच) से 112 ऑक्सीजन सिलेंडर के गायब होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि अस्पताल में कुल 705 सिलेंडर थे जिसमें से 112 ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहे हैं. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने स्टोर कीपर को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. यह मामला सामने आने के बाद अब जांच शुरू कर दी गई है.


कोरोना की दूसरी लहर में इस साल अप्रैल और मई में अस्पतालों में अचानक मरीजों की संख्या बढ़ गई थी. संख्या इतनी ज्यादा हो गई थी कि कोविड डेडिकेटेड अस्पताल के सभी बेड फुल हो चुके थे. जमीन पर लिटाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा था. उस वक्त ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए काफी परेशानी होने लगी थी. अब अस्पताल से 112 गायब करने का मामला सामने आ रहा है.


हालांकि जांच और स्टोर कीपर से पूछताछ के बाद इसका पता चल पाएगा कि कहां से गड़बड़ी हुई है. क्योंकि एक दो नहीं बल्कि अस्पताल से 112 ऑक्सीजन सिलेंडर गायब हैं. ऐसे में कहीं ना कहीं यह लग रहा है कि इस आपदा की घड़ी में भी अस्पताल के कर्मियों ने अवसर तलाश लिया है.


स्टोर कीपर को देना पड़ सकता है जुर्माना


इस मामले में एएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ. हरिश्चंद्र हरि ने बताया कि अस्पताल में पहले से छोटा और बड़ा मिलाकर 705 सिलेंडर थे जिसमें में 112 गायब हैं. इसके लिए ऑक्सीजन स्टोर कीपर को निर्देश दिया गया है. अगर सिलेंडर नहीं मिलता है तो स्टोर कीपर से जुर्माना वसूला जाएगा. संभवतः एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर देने के बाद निजी अस्पताल में या फिर कहीं अन्य जगह चले गए हों. इसकी भी जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः गोपालगंज में तबाही का मंजर, तस्वीरों से देखें बाढ़ की स्थिति और लोगों का दर्द


Bihar Corona Update: एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार से नीचे, 24 जिलों में नए मरीज 10 से भी कम