70th BPSC Re-Examination: 70वीं बीएससी परीक्षा में 12 हजार से ज्यादा बच्चों के लिए हुई एग्जाम संपन्न हो गई है. एक पाली में यह परीक्षा खत्म हो गई और इसके साथ जब परीक्षा देकर बाहर अभ्यर्थी निकले तो उन्होंने बीपीएससी परीक्षा रद्द की मांग को लेकर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों पर अपनी राय दी. परीक्षा देकर बाहर निकले सबसे पहले एक अभ्यर्थी रोशन मंडल से जब एबीपी की टीम से बात कि तो उन्होंने कहा की एग्जाम तो अच्छा गया है. क्वेश्चन पेपर इजी और मॉडरेट थे.
रोशन मंडल ने कहा कि पिछली बार जो परीक्षा हुई उससे अलग इस बार का क्वेश्चन था. वहीं उन्होंने कहा कि अंदर की व्यवस्था भी ठीक थी. एक अन्य स्टूडेंट से जब पूछा गया कि परीक्षा कैसी हुई तो उसने भी बताया कि पेपर ईजी था. साइड में थोड़ा सा मॉडरेट किया गया था, वहीं जब अभ्यर्थी से पूछा गया कि नॉर्मलाइजेशन या स्केलिंग जैसी बात कही जा रही है इस पर उसने कहा कि यह तो आयोग को तय करना है.
नालंदा की छात्रा लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि पिछली बार जो क्वेश्चन पेपर था उसी पैटर्न पर इस बार का भी पेपर रहा. ज्यादा हार्ड सवाल नहीं पूछे गए थे. स्केलिंग की बात पर छात्र ने कहा कि दोनों बार के परीक्षा में पूछे गए सवाल एक जैसे ही हैं, तो स्केलिंग की क्या जरूरत. लक्ष्मी ने कहा कि पेपर टाइम पर मिला था। 11:55 में पेपर दे दिया गया था. भागलपुर से परीक्षा देने आए संतोष कुमार ने कहा कि क्वेश्चन ठीक था.
वहीं अभ्यर्थी संतोष से पूछा गया कई अभ्यर्थी धरने पर हैं, क्या वह ठीक कर रहे हैं या गलत है. इस पर उन्होंने कहा कि हां वह सही हैं. अगर एग्जाम हो रहा है तो परीक्षा एक बार ही होना चाहिए. सब लोगों का एक साथ एग्जाम करवाना चाहिए. सबको एक तरह का क्वेश्चन मिलना चाहिए. रोशन ने कहा कि इस बार का प्रश्न पेपर पिछली बार से लो था. हम लोगों को थोड़ा तैयारी करने का मौका भी मिल गया.
अभ्यर्थियों के आंदोलन पर बोलने से कुछ परीक्षार्थी बचते भी नजर आए. आरा के अर्जुन कुमार से जब धरने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि अभ्यर्थी गलत कर रहे हैं या सही. री एग्जाम होना चाहिए इसके सवाल पर अर्जुन ने कहा कि हम नहीं बता सकते यह आयोग को तय करना है. एक अन्य छात्र ने कहा कि री एग्जाम होना चाहिए. अभ्यर्थी ने कहा कि बच्चों के साथ गलत हुआ है तो उनकी मांग भी पूरी होनी चाहिए. एक अन्य अभ्यर्थी ने कहा कि एग्जाम नहीं होना चाहिए क्वेश्चन पेपर एक जैसा ही था. अगर धांधली हुई है तो आयोग को इस पर सोचना चाहिए.
कई अभ्यर्थी इस पर बोलते दिखे और बच्चों के आंदोलन को सही बताया वहीं कई छात्रों ने कहा कि उन्हें इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है. आयोग को फैसला करना चाहिए की मांग जायज है या नहीं. स्केलिंग की बात पर छात्र ने कहा कि दोनों बार के परीक्षा में पूछे गए सवाल एक जैसे ही हैं तो स्केलिंग की क्या जरूरत है. लक्ष्मी ने कहा कि पेपर टाइम पर मिला था। 11:55 में पेपर दे दिया गया था. भागलपुर से परीक्षा देने आए संतोष कुमार ने कहा कि क्वेश्चन ठीक था.
कुछ परीक्षार्थी बोलने से बचते नजर आए
संतोष से पूछा गया कई अभ्यर्थी धरने पर है क्या वह ठीक कर रहे हैं या गलत है. इस पर उन्होंने कहा कि हां वह सही है. अगर एग्जाम हो रहा है तो परीक्षा एक बार ही होना चाहिए. सब लोगों का एक साथ करवाना चाहिए. सबको एक तरह का क्वेश्चन मिलना चाहिए. रोशन ने कहा कि इस बार का प्रश्न पेपर पिछली बार से था. हम लोगों को थोड़ा तैयारी करने का मौका भी मिल गया. अभ्यर्थियों के आंदोलन पर बोलने से कुछ परीक्षार्थी बचते भी नजर आए.
बापू परीक्षा केंद्र पर रद्द हुई परीक्षा का आज जब पुनर्परीक्षा लिया गया उसके बाद छात्रों के आंदोलन पर परीक्षार्थियों की अलग-अलग राय निकाल कर सामने आई. कई अभ्यर्थी इस पर बोलते दिखे और बच्चों के आंदोलन को सही बताया वहीं कई छात्रों ने कहा कि उन्हें इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है. आयोग को फैसला करना चाहिए की मांग जायज है या नहीं.
ये भी पढ़ेंः Prashant Kishor: पटना में वैनिटी वैन के आरोप पर भड़के प्रशांत किशोर, सवालों से बचते आए नजर