गयाः जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र के बागेश्वरी मोहल्ले से सोमवार को शिवम नाम के एक 12 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया गया. किडनैप करने वाला युवक बच्चे के पिता का दोस्त ही है. आरोपित अनिल बच्चे को साइकिल खरीदने के बहाने उसे सोमवार को घर से बुलाकर ले गया और वह वापस नहीं लौटा.


इधर, परिजन शाम होने तक बच्चे के आने का इंतजार करते रहे. अनिल ने परिजनों को वॉट्सएप पर मैसेज भेजकर यह बताया कि अगर 24 घंटे में पैसे नहीं मिले तो वह बच्चे की किडनी बेचकर, सिर काट देगा. अनिल ने भेजे गए मैसेज में लिखा है, “घर के चार लाख 11 हजार रुपये, सामान का 2,050, जाप के 100 रुपये, मुर्गा के 100 रुपये, होटल खर्च 1,500 रुपये दिए गए अकाउंट नंबर में जमा किया जाए.” अनिल ने अपनी पत्नी का अकाउंट नंबर दिया है.


आरोपित के साथ पहले से ही था विवाद


बताया जाता है कि अपहृत बच्चे के पिता गजेंद्र मिश्रा और आरोपित अनिल दोस्त हैं. दोनों साथ में पूजा-पाठ व जाप कराते हैं. पूर्व में पैसे के विवाद और किसी जमीन के विवाद को लेकर दोनों के बीच पहले से ही तनाव था. पैसे के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है.


आरोपी अनिल पांडेय के किसी परिजन को गजेंद्र मिश्रा ने गलत जमीन दिलवाई थी जिससे वह परेशान था. दोनों के बीच पूजा-पाठ को लेकर यजमान की ओर से दिए गए पैसे को लेकर लेनदेन में विवाद था. इससे वह परेशान होकर अपने ही दोस्त गजेंद्र मिश्रा के बेटे का अपहरण कर लिया है.


बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए छापेमारी


इस मामले में एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि आरोपित और अपहृत बच्चे के पिता दोनों अच्छे दोस्त है. धमकी में जो मैसेज आया है उससे यह बात सामने आई है कि इसमें जमीन विवाद व पैसे के लेनदेन की बात को लेकर बच्चे का अपहरण किया गया है. पुलिस बच्चे की सकुशल बरामदगी और आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.


यह भी पढ़ें-


Bihar Weather Alert: जून में हुई बारिश ने तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड, आज भी हो सकती हल्की वर्षा


Bihar Corona Update: बिहार में 5वें दिन लगातार कम हुए नए मामले, एक्टिव केस भी दो हजार से नीचे