बिहारः वैक्सीनेशन के लिए 121 टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी, जानें 24 घंटे में कितने मिले नए संक्रमित
24 घंटे में बिहार में 2,238 लोगों ने कोरोना को हराया है. इसके साथ ही बिहार में अब एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 11,430 हो गई है. बिहार में एक्टिव केस की संख्या में हर दिन गिरावट हो रही है. अब तक 6,93,472 मरीज हो चुके स्वस्थ.
पटना: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में हर दिन गिरावट आ रही है. लॉकडाउन लगाए जाने के बाद हर दिन नए संक्रमितों के आंकड़े में कमी आ रही है. गुरुवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो बुलेटिन जारी की गई उसके अनुसार बिहार में कुल 1,106 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबिक इसके पहले दो जून को 1,158 और एक जून को 1,174 नए मामले सामने आए थे.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से हो रही पहल
इधर, लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में कमी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी पहली की जा रही है. गुरुवार को ही बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने टीकाकरण को गति देने के लिए 121 टीका एक्सप्रेस को रवाना किया. इसके साथ ही चार चलंत आरटीपीसीआर वाहन को हरी झंडी दिखाई. इससे लोगों के घरों के आसपास जाकर टीकाकरण किया जाएगा.
बीते 24 घंटे में बिहार में 2,238 लोगों ने कोरोना को हराया है. इसके साथ ही बिहार में अब एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 11,430 हो गई है. बिहार में एक्टिव केस की संख्या में हर दिन गिरावट हो रही है. अब तक 6,93,472 मरीज इस वायरस से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 97.64 प्रतिशत हो गई है. बीते 24 घंटे में बिहार में कुल 1,08,652 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है.
देखें किस जिले में मिले कितने नए संक्रमित
गुरुवार को अररिया में 39, अरवल में 08, औरंगाबाद में 11, बांका में 08, भागलपुर में 13, भोजपुर में 17, बक्सर में 07, ईस्ट चंपारण में 32, जमुई में 02, जहानाबाद में 05, कैमूर में 07, खगड़िया में 27, किशनगंज में 21, लखीसराय में 05, मधेपुरा में 26, मधुबनी में 32, मुंगेर में 75, नवादा में 10, रोहतास में 15, सहरसा में 19, सारण में 35 नए मरीज मिले.
पटना में मिले नए 164 कोरोना के मरीज
इसके अलावा दरभंगा में 27, सुपौल में 41, समस्तीपुर में 36, पूर्णिया में 50, मुजफ्फरपुर में 83, नालंदा में 08, वैशाली में 31, शिवहर में 11, सीतामढ़ी में 18, गया में 22, वेस्ट चंपारण में 12, सिवान में 35, गोपालगंज में 52, कटिहार में 59, पटना में 164 और बेगूसराय में 25 नए मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़ें-
मधुबनीः ‘टीका एक्सप्रेस’ से 15 दिनों में हर वार्डों में दी जाएगी वैक्सीन, देखें कहां-कहां लगेगा कैंप