पटना: बिहार में कोरोना की रफ्तार नहीं थम रही है. गुरुवार को 13,089 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जिससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख को पार कर गई है. बिहार में बुधवार को 13,374 नए मरीज मिले थे.


बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को मिले संक्रमितों में सबसे अधिक पटना जिले में 2,186 संक्रमित मिले हैं, जबकि बेगूसराय में 666, गया में 1,128, मुजफ्फरपुर में 478, नालंदा में 509, पूर्णिया में 483, पश्चिमी चंपारण में 590 तथा समस्तीपुर में 494 नए संक्रमितों की पहचान हुई. पिछले 24 घंटे में 97,972 नमूनों की जांच की गई है.


रिकवरी रेट 77.27 प्रतिशत तक पहुंच गया है


राज्य में पिछले 24 घंटे में 10,926 लोग कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त भी हुए हैं. इस दौरान राज्य में 89 संक्रमितों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक 2,480 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राज्य में रिकवरी रेट गुरुवार को 77.27 प्रतिशत तक पहुंच गया है.


पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,089 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख को पार कर एक लाख 821 तक पहुंच गई है. गुरुवार को 45 साल से उपर के 87188 लोगों ने कोविड-19 का टीका लिया और प्रदेश में अबतक 7053347 लोग टीका ले चुके हैं.


यह भी पढ़ें-


पटना: मास्क के लिए टोकना पुलिस जवानों को पड़ा महंगा, लोगों ने की मारपीट, हवलदार घायल 


तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, पूछा- क्या एक साल से लोगों को 'निपटाने' की चल रही थी तैयारी?