(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jobs In Bihar 2022: स्वास्थ्य विभाग में 13813 पदों पर जल्द होगी बहाली, जानें किस पद के लिए कितनी हैं नियुक्तियां
स्वास्थ्य विभाग में आगामी 3 महीने के अंदर भारी संख्या में नियुक्ति होगी. इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी. कहा कि व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए मानव बल बहुत जरूरी है.
पटना: स्वास्थ्य विभाग में आगामी तीन महीने के अंदर भारी संख्या में नियुक्ति होगी. इसकी जानकारी देते हुए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए मानव बल रखना बहुत जरूरी है. उसके लिए स्वास्थ विभाग ने आगामी तीन महीने के अंदर अलग-अलग पदों के लिए कुल 13813 पदों पर स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. उन्होंने कहा सबसे ज्यादा जरूरत नर्स की होती है, इसलिए (एएनएम) नर्स की 8853 पदों पर बहाली की जाएगी. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने फील्ड में घूमने के लिए और जानकारी लेने के लिए नए पद का निर्माण किया है जिसको कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर का नाम दिया गया है. इसके लिए 4050 पदों पर बहाली की जाएगी.
इन पदों के लिए होगी बहाली:-
- एएनएम नर्स की 8853 पदों पर बहाली की जाएगी.
- कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के लिए 4050 पदों पर बहाली होगी.
- काउंसलर के लिए 579 पदों पर नियुक्ति होगी.
- एटीएस के लिए 193 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
- डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी मोबिलाइजर के लिए 26 पदों पर नियुक्ति होगी.
- हेल्थ मैनेजर के लिए 94 पदों पर नियुक्ति होगी.
- डिस्टिक प्लानिंग कोऑर्डिनेटर के लिए 15 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
- डिस्ट्रिक्ट टीवी सुपरवाइजर के लिए 13 पदों पर नियुक्ति होगी.
स्वास्थ्य विभाग को बेहतर बनाने का प्रयास जारी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. सभी नियुक्तियों का काम तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि अभी भी कई जगहों पर पुराने भवन में अस्पताल चल रहे हैं. कई जगहों पर नए भवन का निर्माण कराया जा रहा है तो कहीं-कहीं काम शुरू करने की तैयारी जोरों पर चल रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जनता को जो सेवा और सहयोग मिलना चाहिए, वो सेवा हम देने का काम कर रहे हैं. उसकी कमियों को पूरा करने मैं हमेशा लगे रहते हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: संजय जायसवाल ने तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- परिवार को बचाने के लिए BJP को समर्थन की पेशकश की थी