सीवान: हो सकता है आपने कई बार अलग-अलग तरह के सांपों को देखा होगा लेकिन बिहार के सीवान में 15 फीट के अजगर को देखकर रोंगटे खड़े हो सकते हैं. मंगलवार की शाम जब अजगर निकला तो देखने के लिए एक तरफ लोगों की भीड़ जुट गई तो वहीं उसे पकड़ने के दौरान लोगों के पसीने भी छूट गए. मैरवा थाना क्षेत्र के अमृधि टोला निवासी गोरख राजभर के यहां जब यह सांप निकला तो हड़कंप मच गया. फूस के घर (मड़ई) से लकड़ी निकालने के दौरान यह सांप दिखा.
बताया जाता है कि दो फूस का घर है जिसमें से एक घर में गोरख राजभर का परिवार रहता है. जब शाम में लकड़ी निकालने के लिए गए तो देखा कि एक बड़ा अजगर सांप गोल होकर बैठा है. देखते ही उल्टे पांव शोर करते हुए वह भागे. आवाज सुनकर आसपास के लोग भी दौड़े. देखा कि एक लंबा अजगर सांप है. शोर के बाद सांप को देखने के लिए भीड़ जुटने लगी और उसे पकड़ने के लिए कोशिश किया जाने लगा.
सांप ने की डसने की कोशिश
गांव वालों ने बताया कि देखने में तो सांप लगभग 15 फीट के आसपास लंबा है. पकड़े जाने के दौरान उसने एक-दो लोगों को डसने की भी कोशिश की है. हालांकि सावधानी से बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को ग्रामीणों ने पकड़ा. इसके बाद मैरवा बीडीओ को इसकी सूचना दी गई.
हो सकता था बड़ा हादसा
बता दें कि अचानक इतना विशाल अजगर देख कर पूरे गांव के लोग डर गए. हालांकि लोगों ने पकड़ लिया लेकिन उनको अब ये डर सताने लगा है कि कहीं इस तरह का और अजगर गांव में नहीं आ गया है. इधर, गोरख राजभर के परिवार की आज जान बच गई. अगर सांप को नहीं देखा जा और नहीं पकड़ा जाता तो कभी रात में बड़ा हादसा हो सकता था. सूचना के बाद भी खबर लिखे जाने तक पुलिस या वन विभाग का कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा था.
यह भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश कुमार को पार्टी टूटने का डर? BJP का दावा- संपर्क में हैं जेडीयू के कई नेता और विधायक