पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के 15 साल पूरे होने पर जेडीयू कार्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) की अगुवाई में ‘15 साल बेमिसाल’ (15 Saal Bemisal) कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान कार्यक्रम में ललन सिंह के निशाने पर आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) रहे. वहीं, दूसरी ओर जेडीयू (JDU) के इस कार्यक्रम में पार्टी के एक भी मंत्री या विधायक नहीं पहुंचे, सिर्फ तीन एमएलसी ही पहुंचे थे.  


ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में किए गए काम की चर्चा की. उन्होंने लालू पर हमला करते हुए कहा कि लालू यादव ने अपने घटते जनाधार को देखते हुए झारखंड का बंटवारा किया, लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने न्याय के साथ विकास कर बिहार के मान सम्मान को बढ़ाया. 15 साल पहले बिहार के राजस्व का एक हिस्सा लालू परिवार में जाता था. हमारी सरकार में 100 फीसद हिस्सा जनता के विकास में खर्च किया जाता है. महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण पंचायतों में देकर महिलाओं को नीतीश कुमार ने उनका हक दिलाया.


यह भी पढ़ें- Bihar News: पटना में JDU के युवा नेताओं ने रेत से बनाई नीतीश कुमार की कलाकृति, लिखा- ‘15 साल-बेमिसाल’


ललन सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के कारण ही आज अतिपिछड़ा समाज एकजुट है. ललन सिंह ने लालू के शासनकाल की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि लालू परिवार के समय सौ से ज्यादा नरसंहार हुआ था. नीतीश कुमार की सरकार में एक भी नहीं हुआ. उस समय दलितों की क्या स्थित थी यह सभी जानते हैं.


सरकार ने पूरा किया वादा


मुख्यमंत्री की ओर से किए गए वादों की चर्चा करते हुए ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो भी वादा किया उसे पूरा किया है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से गरीब छात्रों को लाभ मिला. किसी ने कल्पना नहीं की थी कि बिहार इतना तरक्की कर सकता है. 2005 के पहले बिहारी को घृणा के भाव से देखा जाता था. कोई व्यक्ति सड़क पर नहीं निकलता था. अपराधियों का राज था.


रोजगार के नाम पर तेजस्वी पर हमला


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए ललन सिंह ने कहा कि वो बताएं कि उनके माता-पिता ने कितनों को रोजगार दिया? 1990-2005 तक बीपीएससी के तहत 19 हजार 238 लोगों को रोजगार मिला, लेकिन नीतीश कुमार ने 2.5 लाख लोगों को रोजगार दिया. लालू के समय में 33 हजार शिक्षकों को रोजगार मिला. हमारी सरकार ने तीन लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया.


बिहार में शराबबंदी से माहौल शांत


ललन सिंह ने कहा कि शराबबंदी के मानव शृंखला में नीतीश कुमार के साथ फोटो खिंचवाने में लालू यादव आगे थे. शराबबंदी से पूरा माहौल शांत है. लोगों की बारात भी अब शांति से लग रही है. यहां सुशासन की सरकार है. नीतीश कुमार ने जनता का विकास किया लेकिन लालू यादव ने आईआरसीटीसी, जमीन, चारा सहित कई घोटाले करके जनता के पैसा को लूटा है.


ललन सिंह ने लालू के लालटेन के लोकार्पण पर कहा कि कितना भी बड़ा लालटेन बनवा लें जनता उनको पसंद नहीं कर रही है. बिहार में लालटेन से कुछ नहीं होने वाला, यहां बिजली दिन भर रहती है. मौके पर एमएलसी संजय सिंह, एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाह सहित पार्टी से जुड़े अन्य लोग मौजूद थे.



यह भी पढ़ें- PM Garib Kalyan Anna Yojana: जानिए- 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' से कितने करोड़ बिहारवासियों को होगा फायदा