Bettiah Rape News: बिहार के बेतिया में एक नाबालिग लड़की (उम्र करीब 15 साल) से रेप का मामला सामने आया है. बीते बुधवार (05 फरवरी) को रात के 12 बजे के करीब योगापट्टी थाने की पुलिस गश्त कर रही थी. इस दौरान नवलपुर में एक नाबालिग लड़की घूमती हुई दिखी. पुलिस ने लड़की को रोककर पूछताछ की. उसे थाने लाया गया. योगापट्टी थाने में महिला थानाध्यक्ष ने जब लड़की से गहनता से पूछताछ की तो उसने रेप के बारे में बताया.


पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए योगापट्टी थाना क्षेत्र के सुनील कुमार और दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं महिला थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है. 


छपरा के रिविलगंज की रहने वाली है लड़की


बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की छपरा जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. वो कुछ दिन तक मुजफ्फपुर के गरीबनाथ मंदिर में भी रही है. इसके बाद वो बेतिया बस स्टैंड आ गई. यहां से उसे योगापट्टी थाना क्षेत्र के कुछ लोग अपने घर लेकर चले गए. उसके साथ रेप किया और फिर छोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में सुनील कुमार और दिनेश कुमार नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


बता दें कि पिछले महीने 21 जनवरी को बेतिया में एक और नाबालिग लड़की से रेप करने का मामला सामने आया था. श्रीनगर थाना क्षेत्र में एक 14 साल की नाबालिग के साथ उसके पड़ोसी ने रेप किया था. पीड़िता के माता-पिता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.


मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था और महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए थे. इसके साथ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था.


यह भी पढ़ें: Jehanabad News: मूर्ति विसर्जन के दौरान जहानाबाद में गोलीबारी, किशोर घायल, PMCH रेफर