Bihar Corona Update: इस साल एक दिन में आए रिकॉर्ड सबसे ज्यादा कोरोना मामले, रिकवरी रेट में भी गिरावट
पटना में 522 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं गया में 128, भागलपुर में 78, जहानाबाद में 68, भोजपुर में 39, मुजफ्फरपुर में 74, मुंगेर व सीवान में 32.32, वैशाली और पश्चिम चंपारण में 28.28 और गोपालगंज में 31 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.

पटना: बिहार में कोविड-19 मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. राज्य में बुधवार को इस साल एक दिन में सबसे अधिक 1,527 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. पटना में पिछले 24 घंटे के दौरान 522 नए मरीज सामने आए हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि होने के कारण रिकवरी रेट में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राज्य में 1,527 नए मरीज सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,71,919 पहुंच गई है.
कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 553 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं. अब तक 2,64,402 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 97.24 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 85,050 नमूनों की जांच की गई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 1,591 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
पटना में अबतक सबसे अधिक 56,614 मरीजों की पुष्टि हुई है
पटना में बुधवार को 522 नए मरीज सामने आए हैं. अन्य जिलों की तुलना में पटना में अब तक सबसे अधिक 56,614 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें 53,583 लोग ठीक हो कर अपने घर वापस जा चुके हैं जबकि 469 संक्रमितों की मौत हुई है.
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान गया में 128, भागलपुर में 78, जहानाबाद में 68, भोजपुर में 39, मुजफ्फरपुर में 74, मुंगेर व सीवान में 32.32, वैशाली और पश्चिम चंपारण में 28.28 और गोपालगंज में 31 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.
यह भी पढ़ें-
बिहार: बिना मास्क के सफर कर रहे थे BJP विधायक, जांच के दौरान पुलिस ने रोका तो देने लगे 'ज्ञान'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

