पटना: बिहार पुलिस महकमे से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. खबर यह है महामारी के बीच सरकार ने बिहार पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. बिहार सरकार के गृह विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी कर जानकारी दी है.


गृह विभाग की ओर से जारी पत्र में 17 आईपीएस अधिकारियों के पूर्व पद और नई जिम्मेदारी के संबंध में जानकारी दी गई है. पत्र के अनुसार आरएस भट्टी को बिहार सैन्य पुलिस का महानिदेशक बनाया गया है. जबकि मुजफ्फरपुर पूर्वी के एएसपी अमितेश कुमार को खगड़िया का एसपी बनाया गया है. वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटना सदर किरण कुमार गोरख जाघव को बगहा का एसपी बनाया गया है.


इनके अतिरिक्त जिन आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है उनकी सूची यह है -