बिहारः हथियार के बल पर बाइक एजेंसी के मुंशी से 17 लाख की लूट, कई थानों की पुलिस रेस
बाइक सवार पांच बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, पैसे लेकर एजेंसी जा रहा था मुंशी.एसपी के निर्देश के बाद मामले की जांच में जुटी कई थानों की पुलिस, जोरशोर से हो रही जांच.
सीतामढ़ी: पुनौरा थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी-रीगा रोड स्थित आरओएस पब्लिक स्कूल के पास से रविवार को अपराधियों ने बाइक एजेंसी के मुंशी से 17 लाख रुपये लूट लिए. बाइक सवार पांच बदमाशों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. बताया जा रहा कि उन्हें पहले से भनक थी कि मुंशी मोटी रकम लेकर उधर से जाने वाला है.
निर्देश के बाद कई थानों की पुलिस रेस
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद सीतामढ़ी के एसपी हर किशोर राय ने पुलिस को छापेमारी कर अपराधियों को पकड़ने का आदेश दिया है. निर्देश मिलने के बाद पुनौरा थाना, रीगा थाना, नगर थाना सहित कई थानों की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है. बताया जा रहा कि मुंशी घर से अपने एजेंसी जा रहा था. इस घटना के बाद मुंशी के होश उड़ गए. इस घटना को लेकर कई चर्चा भी हो रही है.
एसपी ने की लूट की घटना की पुष्टि
इससे पहले इसी आरओएस पब्लिक स्कूल के पास से कुछ दिनों पहले एक पत्रकार की बाइक लूट ली गई थी. हालांकि पुलिसिया दबिश से बाइक मिल गई थी. वहीं, दिनदहाड़े और लॉकडाउन के समय में लूट की इस बड़ी घटना के बाद इलाके में दहशत है. एसपी हर किशोर राय ने मुंशी से लूट की घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः वेंटिलेटर चालू करवाने के लिए सिवान में धरना पर बैठे विधायक, मोदी और अमित शाह से मांगा इस्तीफा
कोरोना संक्रमित पति की मौत के बाद रिश्तेदारों ने फेरा मुंह, पत्नी ने खुद PPE किट पहनकर दी मुखाग्नि