पटनाः बिहार में कोरोनावायरस (Coronavirus) के एक दिन में 17 नए मरीज मिले हैं. करीब आठ दिनों के बाद जाकर नए केसों की संख्या एक बार फिर बढ़ी है. इसके पहले 14 दिसंबर को बिहार में 16 मरीज मिले थे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, जो नए मरीज मिले हैं उनमें से सिर्फ पटना के 11 केस हैं. रोहतास से दो, समस्तीपुर से दो, वैशाली से एक और दूसरे राज्य से आए एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके पहले 12 दिसंबर को 23 नए मरीज मिले थे. मंगलवार से लेकर बुधवार के बीच आठ लोग स्वस्थ भी हुए हैं.


एक साथ 17 केस आने के बाद बिहार में कोरोनावायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या भी अब बढ़ गई है. पहले जो संख्या 77 थी अब वो बढ़कर 86 हो गई है. बुधवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 1,75,673 लोगों की जांच की गई है. अब तक बिहार में 7,14,215 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार में रिकवरी रेट की बात करें तो 98.32 फीसद है. अभी 86 एक्टिव केस हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar News: जीतन राम मांझी के आवास के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, लगातार दे रहे विवादित बयान, छावनी में तब्दील हुआ इलाका


बुधवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें



  • स्वस्थ हुए मरीज-08

  • कोविड की जांच-1,75,673 

  • अब तक कुल स्वस्थ हुए-7,14,215 

  • एक्टिव मरीज-86


 (नोटः सारे आंकड़े बिहार स्वास्थ्य विभाग के ट्विटर हैंडल से लिए गए हैं)


पांच जनवरी तक जारी है नई गाइडलाइन


बता दें कि बिहार में कोरोना और नए वैरिएंट ओमिक्रोन से लड़ने के लिए लगातार सरकार सख्त कदम उठा रही है. यही वजह है कि नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) को लेकर भी बिहार में ना सिर्फ अलर्ट है बल्कि पांच जनवरी तक नई गाइडलाइन (Coronavirus Guidelines Bihar) भी जारी कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने जिलों के अधिकारियों को भी सख्त दिशा-निर्देश दिया है.


यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage: ‘परफेक्ट पति’ की राह पर तेजस्वी, रेचल ने चखा पटना का स्वाद, एक प्लेट चाट के 500 रुपये?