बाइक सवार अपराधियों ने 18 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर की हत्या
18 वर्षीय अंकित स्टेट लेवल कबड्डी खिलाड़ी था. वह सहरसा में भाड़े के मकान में रहकर पढ़ाई करता था, साथ ही कबड्डी भी खेलता था.
सहरसा: बिहार के सहरसा में मंगलवार देर रात सदर थाना क्षेत्र के पशुपालन कॉलनी में 18 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इधर, घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर, मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान 18 वर्षीय अंकित कुमार के रूप में की गई है, जो सत्तर कटैया प्रखंड के जेरसन गांव के वार्ड नंबर 10 का रहनेवाला था. मृतक युवक इंटर का छात्र था, जो स्टेट लेवल कबड्डी का खिलाड़ी था और सहरसा में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था.
बाइक छोड़ फरार हुए अपराधी
बता दें कि बाइक सवार अपराधियों ने पहले हत्या की घटना को अंजाम दिया, फिर बाईक वहीं छोड़कर फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के हाथ से जिंदा कारतूस और मैगजीन बरामद की है. इधर, इस घटना को लेकर मृतक के भाई ने रौशन कुमार नामक तथाकथित दोस्त और उनके अन्य साथियों पर हत्या का गंभीर का आरोप लगाया है.
पुलिस ने की अपराधियों की पहचान
घटना के संबंध में एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी का कहना है कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से एक बाईक बरामद की गई है और बाइक चलाने वाले युवक की पहचान भी कर ली गई है. घटना में शामिल कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर जो भी दोषी होगा उसकी गिरफ्तारी कर कानूनी कारवाई की जाएगी.