Bihar Corona Update: 98 फीसदी के करीब पहुंचा रिकवरी रेट, पांच हजार से भी कम एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह राज्य में अब तक कुल 1,362 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
पटना: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,48,028 पहुंच गई है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 2,41,935 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. फिलहाल राज्य में सक्रिय (एक्टिव) मरीजों की संख्या 4,730 है. राज्य में मंगलवार को कोरोना के 497 नए मामले सामने आए हैं. बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 577 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.
रिकवरी रेट 97.54 प्रतिशत है
रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में संक्रमितों के रिकवर होने की दर 97.54 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,19,315 नमूनों की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह राज्य में अब तक कुल 1,362 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. पटना में मंगलवार को 165 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई, जिससे पटना में कुल मरीजों की संख्या 46,900 तक पहुंच गई है. इनमें से अब तक 44,758 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
बता दें कि देश में भी कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना के कारण होने वाली मौतों का सिलसिला भी जारी है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के करीब 24 हजार संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं करीब 27 हजार कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा चुका है. देश में फिलहाल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख से कम बनी हुई है.
यह भी पढ़ें-
बिहार: मनचले की हरकतों से परेशान नाबालिग ने जहर खाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस