(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कैमूरः बाइक के पास खड़ी महिला को बदमाशों ने धक्का देकर गिराया, डिक्की से उड़ाए 2.50 लाख रुपये
सेंट्रल बैंक से रुपये निकालकर पत्नी के साथ आ रहा था पीड़ित, जांच के लिए पुलिस को दिया है आवेदन.स्टेशन रोड मोहनिया में दिनदहाड़े दिया गया घटना को अंजाम, दो की संख्या में बाइक से आए थे उचक्के.
कैमूरः जिले में लूट और छिनतई के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. पुलिस से बेखौफ होकर अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला कैमूर के स्टेशन रोड मोहनिया का है. गुरुवार को दिन में ही अपाची बाइक से सवार होकर आए बदमाश बाइक की डिक्की से 2.50 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. घटना के बाद से पीड़ित के होश उड़ गए.
सेंट्रल बैंक से निकाले थे 2.50 लाख रुपये
घटना के बाद पीड़ित ने इसकी सूचना मोहनिया थाने को दी. इस मामले में पुलिस ने बैंक और आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगालने में जुटी है. पीड़ित ने बताया कि उन्होंने ब्याज पर कहीं से पैसा लिया था. उसी को देने के लिए मोहनिया स्थित सेंट्रल बैंक से उन्होंने ढाई लाख रुपये निकाले थे. कुछ सामान की खरीदारी के लिए वह पत्नी के साथ स्टेशन रोड में गया था.
दो की संख्या में बाइक से आए थे बदमाश
वह दुकान पर कुछ सामान खरीद रहा था और उसकी पत्नी बाइक के पास खड़ी थी. इसी दौरान अपाची बाइक से दो लोग आए. एक ने उसकी पत्नी को धक्का देकर गिरा दिया और दूसरे शख्स ने डिक्की में रखे ढाई लाख रुपये आसानी से निकाल लिया. अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मोहनिया थाने में आवेदन दिया गया है.
इस मामले में मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी से बातचीत के दौरान इसके बारे में जानकारी मिली है. बताया गया है कि एक व्यक्ति के बाइक की डिक्की से ढाई लाख रुपया उचक्कों ने उड़ा लिए हैं. पुलिस कार्रवाई कर रही है. आवेदन के अधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें-
बेगूसरायः मामूली विवाद में छोटी बहन की पीट-पीटकर हत्या, घर से बाहर जाने के लिए कर रही थी जिद
बिहारः, मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बस में मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत, 15 घायल