पटना: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है. ऐसे में निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा है. इसी बीच राज्य के दो सीनियर आईएएस ऑफिसरों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार 2005 बैच के आईएएस अफसर बालामुरुगन डी को सूबे का अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है.



बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य परियोजना निदेशक आईएएस संजय कुमार सिंह को भी अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस ऑफिसर बालामुरुगन डी और संजय कुमार सिंह पूर्व धारित पद से वेतन की निकासी करेंगे. बता दें कि बालामुरुगन डी बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन परियोजना के निदेशक हैं.