बिहार में 20 IAS का तबादला, सरकार ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें पूरी लिस्ट
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी की गई ट्रांसफर की इस लिस्ट में सचिव, अपर सचिव, संयुक्त सचिव और एडीएम रैंक के अधिकारी शामिल हैं.
![बिहार में 20 IAS का तबादला, सरकार ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें पूरी लिस्ट 20 IAS transferred in Bihar, government issued notification, see full list here ann बिहार में 20 IAS का तबादला, सरकार ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें पूरी लिस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/29161646/images-2020-12-29T161801.875_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के प्रशासनिक महकमे से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. खबर यह है कि नए साल से पहले बिहार के 20 आईएएस का तबादला कर दिया गया है. मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है, जिसके अनुसार 2016 और 2017 बैच के बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारी जिन्हें हाल ही में प्रमोशन मिला था , उन्हें नई पोस्टिंग मिली है.
विभाग द्वारा जारी की गई ट्रांसफर की इस लिस्ट में सचिव, अपर सचिव, संयुक्त सचिव और एडीएम रैंक के अधिकारी शामिल हैं. विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के आधार पर जिन अफसरों का तबादला किया गया उनकी लिस्ट इस प्रकार है-
बता दें कि बीस आईएएस के तबादले के साथ ही छह आईएएस के प्रोमोशन के संबंधित भी अधिसूचना जारी की गई है. सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 6 आईएएस अधिकारियों को विशेष स्तर में प्रमोशन दिया गया है. प्रमोशन की लिस्ट में उत्पाद आयुक्त कार्तिकेय धनजी, भागलपुर डीएम प्रणव कुमार, आईएएस सतीश कुमार सिंह, आईएएस गिरिवर दयाल सिंह, आईएएस संजय दुबे और आईएएस डॉ. संजय सिन्हा के नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें -
RJD के ऑफर पर JDU का पलटवार, कहा- फालतू बात बोल रहा है विपक्ष बिहार: क्राइम के बढ़ते ग्राफ पर तेजस्वी ने उठाया सवाल, कहा- क्यों चुप हैं 'महाजंगलराज' के महाराजा?![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)