पटना: बिहार कैडर के 20 आईपीएस अधिकारियों को प्रोमोशन मिला है. बिहार सरकार के गृह विभाग ने इस बाबत शुक्रवार को अधिसूचना जारी की है. जारी अधिसूचना में यह बताया गया है कि बिहार के 20 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति प्रदान की जाती है. हालांकि, इस प्रोमोशन के बाद उनके वर्तमान पदस्थापन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
इन अधिकारियों को मिला प्रमोशन
बता दें कि विभाग द्वारा जिन आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है, उसमें अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राजीव रंजन-1, राकेश कुमार सिन्हा, नीरज कुमार सिंह, सुशांत कुमार सरोज, राजीव रंजन-2, रमण कुमार चौधरी, शैलेश कुमार सिन्हा, आमिर जावेद, सत्यनारायण कुमार, सुशील कुमार, विजय प्रसाद, आनंद कुमार, अवकाश कुमार, कुमार आशीष, रविरंजन कुमार, दीपक रंजन, डॉ. इनामउल हक और दिलनवाज अहमद शामिल हैं.
2012 बैच के अधिकारी हैं सभी
गौरतलब है कि जिन अधिकारियों को प्रमोशन मिला है, सभी 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. सभी को 1 जनवरी, 2021 के प्रभाव से यह प्रोन्नति मिली है. बता दें कि नए साल में प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है. साल के शुरुआत में ही कई आईपीएस और आईएएस का तबादला किया गया है. वहीं, कई अधिकारियों को प्रमोशन भी दिया गया है, जिसमें आईपीएस लिपि का प्रमोशन काफी चर्चाओं में रहा था.
यह भी पढ़ें -
Bihar Intermediate Exam 2021: 1 फरवरी से शुरू होगी बिहार में 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं, जानिए कितने स्टूडेंट्स देंगे एग्ज़ाम
एक फरवरी से शुरू होगा इंटरमीडिएट एग्ज़ाम, नकल पर नकेल कसने की पूरी तैयारी में है बिहार बोर्ड