2000 Rupee Note: 'बिल गेट्स के इशारे पर बैन हुआ 2000 का नोट', पप्पू यादव बोले- 'धीरेंद्र शास्त्री की कथा...'
Bihar Politics: गया पहुंचे जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने 2000 के नोट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. साथ ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री और मनोज तिवारी को लेकर भी बयान दिया है.
![2000 Rupee Note: 'बिल गेट्स के इशारे पर बैन हुआ 2000 का नोट', पप्पू यादव बोले- 'धीरेंद्र शास्त्री की कथा...' 2000 Rupee Currency Note RBI Pappu Yadav in Gaya target PM Modi regarding 2000 note Dhirendra Shastri bihar news ann 2000 Rupee Note: 'बिल गेट्स के इशारे पर बैन हुआ 2000 का नोट', पप्पू यादव बोले- 'धीरेंद्र शास्त्री की कथा...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/21/0fe7d1e8b970ecfb52e355df195220121684644389502340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गया: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव गया पहुंचे. यहां उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को लेकर अपशब्द का इस्तेमाल किया. गया में एक वार्ड पार्षद प्रतिनिधि और स्थानीय लोगों द्वारा पेयजल की समस्या को लेकर नगर निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने पर निगम आयुक्त द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई थी. प्राथमिकी दर्ज करने के विरोध में शनिवार को एक दिवसीय धरना किया गया. इसी दौरान गया में उन्होंने कहा कि बिहार नौकरशाह की चपेट में है. नौकरशाह सरकार चलाती है. हमें यह नहीं पता कि सरकार से ज्यादा पावरफुल नौकरशाह कैसे हो गए हैं. सिस्टम और सत्ता का डर नहीं है.
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब कुछ महीने में चुनाव आने वाला है तो ऐसे में 2 हजार के नोट को बंद कर दिया गया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर महंगाई बढ़ाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में बिल गेट्स के इशारे पर नोटबंदी किया गया और फिर बिल गेट्स के इशारे पर 2 हजार की नोट को भी बंद कर दिया गया है.
उन्होंने कहा ''2024 में चुनाव है तो 2 हजार के नोट को बंद कर दिया गया.'' उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार अपने 10 पूंजीपतियों के मुनाफे के लिए कार्य करती है. 4 राज्यों में अक्टूबर,नवंबर और दिसंबर में जो चुनाव है उसी को देख कर सरकार ने 2 हजार की नोट को बंद कर दिया है. यह सरकार भारतीय लोगों से सलाह कम और बिल गेट्स से सलाह ज्यादा लेती है.
वहीं पप्पू यादव ने कहा कि सिरडी के साईं बाबा को संत कहा गया. पप्पू यादव ने आसा राम को बलात्कारी कहा. साथ ही बोले कि राम रहीम को बलात्कारी न बोले तो क्या बोलें क्योंकि हत्या के केस में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था.
पप्पू यादव ने धीरेंद्र शास्त्री पर बयान देते हुए आरोप लगाया कि ये बीजेपी का एजेंडा था. इस दौरान पटना एयरपोर्ट से बागेश्वर धाम को लेने पहुंचे भोजपुरी स्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पर भी निशाना साधा.
पप्पू यादव ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री को रिसीव करने रिंकिया के पापा और मम्मी गए थे. जो लोग नफरत पैदा करते हैं उन्हीं लोगों ने मंच पर आरती उतारने का काम किया है. उन्होंने कहा कि एक बालू माफिया के प्लेन से धीरेंद्र शास्त्री वापस गए. 2024 चुनाव के पहले यह तय किया हुआ एजेंडा है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: 2000 के नोट बैन करने के फैसले पर शाहनवाज हुसैन ने कुछ यूं दिया जवाब, कांग्रेस को भी घेरा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)