पटना: राजधानी पटना के एसकेएम हॉल में रविवार को जेडीयू (JDU) की तरफ से खुला अधिवेशन (JDU Open Session) का आयोजन किया गया. इस अधिवेशन में जेडीयू के तमाम बड़े नेताओं ने अपनी बात रखी. इस दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी को छपास रोग से ग्रसित बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश चलाने का विजन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पास है. आज जो देश चला रहें हैं, उनके पास विजन नहीं है. 2024 में देश बीजेपी मुक्त बनेगा.


ललन सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला


ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी मुझे सौंपी है. ये काम हम अकेले नहीं कर सकते हैं. सभी के सहयोग की जरूरत है. पार्टी कार्यकर्ताओं से चलती है. पार्टी के सभी पुराने नेताओं कों सम्मान देते हुए नए नेताओं को भी जोड़ा जाएगा. आज देश का लोकतंत्र खतरे में है. केंद्र सरकार ने सभी संस्थाओं पर अघोषित कब्ज़ा कर लिया है. इमरजेंसी से भी बदतर स्थिति अभी है, जिसने भी केंद्र का विरोध किया, उनके घर सीबीआई, ईडी, आईटी के छापे पड़ते हैं और उनके ऊपर मुकदमा किया जाता है.


2 करोड़ रोजगार का क्या हुआ? - ललन सिंह


जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने 2014 में 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी, आज तक रोजगार नहीं मिला. लोगों का ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक उन्माद फैलाते हैं. लोगों कों गुमराह कर भटकाया जा रहा है. हिन्दू, मुस्लिम और सिख को लड़ाया जाता है. देश के चौथे स्तम्भ पर भी अंकुश लगा दिया गया है. सभी पूंजीपतियों ने मीडिया संस्थान पर कब्जा कर लिया है. बीजेपी के खिलाफ खबर नहीं दिखता है. हिमाचल और दिल्ली में हार गए तो उसकी चर्चा नहीं हो रही है लेकिन हम कुढ़नी में तीन हजार से हार गए, तो पूरी चर्चा हो रही है.


'2024 में देश भाजपा मुक्त बनेगा'


आगे जेडीयू नेता ने कहा कि बीजेपी के लोगों को छपास रोग है. अखबार और टीवी पर बिना अपनी तस्वीर देखे रह नहीं सकते हैं. सभी चीजों का निजीकरण किया जा रहा है. चुनौती बहुत है, सभी का सहयोग की जरूरी है. हमारा लक्ष्य जेडीयू कों राष्ट्रीय पार्टी बनाना. नागालैंड के चुनाव में हम बेहतर करेंगे, जो 6 % वोट की कमी है उसे पूरा किया जाएगा. हम राष्ट्रीय पार्टी बनेंगे. 2024 में हम 40 के 40 सीट जीतेंगे. बीजेपी का क्या होगा ये देखना होगा. नीतीश कुमार जिस काम में लगे हैं, उसमें हम सब सहयोग करेंगे. 


ये भी पढ़ें: JDU President: ललन सिंह दूसरी बार बने पार्टी अध्यक्ष, जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में हुई घोषणा