पटना: बिहार विधानसभा के समितियों की एलान को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही सस्पेंस पर विराम लग गया है. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को लंबे सस्पेंस के बाद सभी 22 समितियों का एलान कर दिया है. विधानसभा की नई गठित समितियों में सभी दलों को संख्या के अनुसार जगह मिली है. ऐसे में भाजपा के हिस्से में 7, आरजेडी के हिस्से में 6, जेडीयू के हिस्से 5, कांग्रेस के हिस्से में 2 और सीपीआई एमएल और वीआईपी के हिस्से में एक-एक समितियां आईं हैं.


बता दें कि नवगठित समितियों में आरजेडी को विधायक तेज प्रताप यादव और हम सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को भी जगह दी गई है. विजय कुमार सिन्हा ने तेज प्रताप यादव को गैर सरकारी और संकल्प विभाग का सभापति बनाया है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समिति का जिम्मा सौंपा गया है.


मिली जानकारी अनुसार एलान की गईं विधानसभा के 22 समितियों में लोकलेखा समिति और प्राकलन समिति 31 मार्च, 2022 तक के लिए प्रभावी होंगी. जबकि अन्य सभी समितियां 31 मार्च, 2021 तक के लिए प्रभावी होंगी. मालूम हो कि बीते दिनों विधानसभा समितियों के गठन को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा तकरार हुई थी. दरअसल, विजय सिन्हा ने पत्र लिखकर तेजस्वी से आरजेडी के नेताओं के नाम मांगे थे. लेकिन तेजस्वी ने परंपराओं का हवाला देते हुए पहले आरजेडी को मिलने वाले समितियों के नाम बताने को कहा था.


इन नेताओं को बनाया गया सभापति


- लोकलेखा समिति के सभापति आरजेडी विधायक सुरेंद्र यादव


- प्राक्कलन समिति के सभापति भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव


- सरकारी उपक्रम समिति के सभापति जेडीयू विधायक हरिनारायण सिंह


- याचिका समिति के सभापति बीजेपी के नेता प्रेम कुमार


- एसटी/एससी कल्याण समिति के सभापति हम अध्यक्ष जीतनराम मांझी


- आचार समिति के सभापति भाजपा नेता रामनारायण मंडल


- जिला परिषद एवं पंचायती राज के सभापति जेडीयू नेता नरेंद्र नारायण यादव


- राजकीय आश्वासन के सभापति जेडीयू नेता दामोदर रावत


- बिहार विरासत विभाग के सभापति आरजेडी के भाई वीरेंद्र


- प्रत्यायुक्त विधान के सभापति कांग्रेस के विधायक अजित शर्मा


- निवेदन के सभापति भाजपा के विनोद नारायण झा


- पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के सभापति भाजपा के राम प्रवेश राय


- महिला एवं बाल विकास के सभापति भाजपा नेता अरुणा देवी


- कृषि उद्योग विकास के सभापति भाजपा के कृष कुमार ऋषि


- गैर सरकारी विधेयक और संकल्प के सभापति तेजप्रताप यादव


- पुस्तकालय समिति के सभापति माले के सुदामा प्रसाद