22 Lakh Looted In Hajipur: SP थानेदारों के साथ कर रहे थे क्राइम मीटिंग इधर ATM से 22 लाख ले भागे चोर, जंदाहा की घटना
Hajipur Crime: चार से पांच की संख्या में अपराधी ग्राहक बनकर एटीएम सेंटर पहुंचे थे. घटना की सूचना मिलते ही एसपी, एसडीपीओ व अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
हाजीपुर: हाजीपुर में क्राइम का ग्राफ हाल के दिनों में बढ़ गया है. शनिवार को एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. हाजीपुर के जंदाहा थाना क्षेत्र के रामप्रसाद चौक पर स्थित केनरा बैंक के एटीएम से दिनदहाड़े अपराधी करीब 22 लाख रुपये लूट कर भाग निकले. चार से पांच की संख्या में अपराधी बाइक से वहां पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि जिस वक्त लूट की वारदात को अंजाम दिया गया, ठीक उसी समय वैशाली एसपी जिले के थानेदारों और पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग कर रहे थे.
एटीएम से 22 लाख रुपये की लूट की जानकारी मिलते ही एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जंदाहा थाना क्षेत्र के रामप्रसद चौक पर स्थित केनरा बैंक के एटीएम में कल यानी शुक्रवार को 22 लाख रुपये डाले गए थे. एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि अपराधी ग्राहक बनकर एटीएम पहुंचे थे. इसी दौरान वे लोग एटीएम से पैसे लेकर भाग निकले. उन्होंने बताया कि एटीएम में कितने रुपये थे, इसका अभी पूरा पता नहीं चल सका है. लगभग 20 से 22 लाख रुपये की लूट का अनुमान लगाया जा रहा है. एसडीपीओ ने कहा कि हेड ऑफिस से निकासी की जांच की जा रही है. इस मामले में बैंक की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है. पुलिस ने जांच अभियान शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Lalu Yadav Health Update: दिल्ली एम्स में भर्ती लालू यादव की हालत में सुधार, तेजस्वी यादव ने लोगों से की अपील
स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हुई थी हत्या
ज्ञात हो कि 22 जून को हाजीपुर शहर में नीलम ज्वेलर्स के मालिक सुनील कुमार प्रियदर्शी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अपराधी लूटपाट करने दुकान में पहुंचे थे. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने पहले उन्हें बेरहमी से पीटा फिर गोली मार दी. पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया था. इसके बाद अपराधियों ने साइबर कैफे के संचालक को निशाना बनाया. हाजीपुर के गोरौल थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में साइबर कैफे संचालक विकास कुमार की हत्या कर दी. बाइक पर सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें- Amarnath Cloudburst: अमरनाथ हादसे पर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने जताया दुख, बाबा भोलेनाथ से लगाई गुहार