Dengue in Bihar: बिहार में हैं तो डेंगू से हो जाएं सावधान! राज्य में मिले 24 नए मरीज, जानें बचाव के उपाय
Dr. Manoj Kumar Sinha: बिहार में डेंगू के 24 नए मरीज मिले हैं. डॉक्टर मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर किसी को डेंगू हो जाता है, तो यह एक समस्या है, लेकिन रोकथाम ही सबसे जरूरी है.
24 new dengue patients found in Bihar: पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों में डेंगू तेजी से फैल रहा है. राज्य में डेंगू के 24 नए मरीज मिले हैं, जिसमें सबसे अधिक पटना में 9 मरीज हैं. बिहार में डेंगू के मामलों को लेकर डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने सतर्कता बरतने को कहा है. उन्होंने कहा कि हमें रोकथाम पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि डेंगू एक संक्रमण है और तेजी से फैलता है.
'डेंगू से रोकथाम सबसे जरूरी'
डॉक्टर मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर किसी को डेंगू हो जाता है, तो यह एक समस्या है, लेकिन रोकथाम ही सबसे जरूरी है. इसके रोकथाम बहुत आसान हैं. अपने घर के आस-पास पानी जमा न होने दें, क्योंकि मच्छर आमतौर पर वहीं पनपते हैं, जहां पानी जमा होता है. चाहे वह ज़्यादा हो या कम. इसलिए हर दिन 15 से 20 मिनट अपने घर के आस-पास जांच करके यह सुनिश्चित करें कि कहीं पानी जमा न हो. खाने पीने की चीजों पर भी ध्यान दें. ज्यादा से ज्यादा सफाई रखें. डेंगू से बचाव का सबसे सबसे आसान और सही तरीका अपने दैनिक व्यवहार में स्वच्छता का पालन करना है.
Patna: Regarding dengue cases in Bihar, Dr. Manoj Kumar Sinha says, "We need to focus on prevention because dengue is an infection. If someone gets dengue, it’s a problem, but prevention is the key. Prevention is very simple: don’t let water accumulate around your home, as… pic.twitter.com/hs4ZhUXZvI
— IANS (@ians_india) August 2, 2024
वहीं डेंगू से बचाव के लिए राज्य सरकार भी पानी जमे जगहों पर नियमित छिड़काव करवा रही है. आशा कार्यकर्ताओं को पानी वाली जगहों पर लार्वा की पहचान कर निरोधात्मक कार्यवाही करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है. अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड रिजर्व है. सरकारी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के लिए बेड रिज़र्व किए गए हैं. दरअसल बरसात के मौसम में डेंगू का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. तापमान में बदलाव और पानी जमने के कारण डेंगू के मच्छर तेजी से पनपने लगते हैं. इसके कारण ये बीमारी बेहद तेजी से फैलती है.
जानिए क्या-क्या है लक्षण?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक डेंगू के मरीज की तबीयत अचानक से बिगड़ने लगती है. उनकी प्लेटलेट्स तेजी में गिरने लगती है. इसलिए जब भी किसी व्यक्ति को बुखार आए तो इन लक्षणों का खास ध्यान रखना है. इसके अलावा सिरदर्द, बदन दर्द, खांसी, गले में खराश, थकान और उलटी हो सकती है. साथ ही दांत या मसूढ़े से खून भी आने लगते हैं. अगर डेंगू है तो ये लक्षण काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं.