Saharsa News: सहरसा मंडल कारा में 26 वर्षीय कैदी की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, 9 सालों से था जेल में बंद
Bihar News: सहरसा सदर अस्पताल में गुरुवार को पुलिस एक कैदी को लेकर पहुंची हुई थी, जिसकी मौत हो चुकी थी.
सहरसा: जिले में गुरुवार को मंडल कारा सहरसा (Mandal Jail Saharsa) में एक कैदी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. आनन फानन में पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कैदी की मौत के बाद जेल कर्मियों ने परिजनों को इस घटना की सूचना दी. कैदी की उम्र 26 साल बताया जा रहा है.
जेल में ही हो गई थी मौत
घटना के संबंध में बतया जा रहा है कि गुरुवार देर रात को सदर अस्पताल में कैदी सेठो सादा उर्फ धर्मेंद्र सादा को इलाज के लिए लाया गया था. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे जांच कर मृत घोषित कर दिया. अस्पताल आने से पहले ही मंडल कारा सहरसा में ही कैदी की मौत हो चुकी थी. कैदी सेठो सादा चिराइयाँ ओपी क्षेत्र के ब्राह्मण टोला का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं, कहा जा रहा है कि पुलिस डॉक्टर पर दबाव बना रही थी कि कैदी की मौत इलाज के दौरान हुई है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि कैदी की मौत कैसे हुई है और किस कारण से हुई है.
पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
जानकारी के अनुसार कैदी सेठो सादा उर्फ धर्मेंद्र सादा अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में कांड संख्यां 286/13 में 9 साल से मंडल कारा सहरसा में बंद था, जिस समय मंडल कारा सहरसा में कैदी सेठो गया था, उस समय उसकी उम्र 17 साल थी. कैदी उस समय नाबालिग था. वहीं, कैदी को लेकर सवाल उठ रहा है कि उसे तब बाल सुधार गृह में क्यों नहीं रखा गया था. कैदी की मौत के बाद घटना की सूचना उसके परिजनों को पुलिस ने दी. परिजनों समक्ष ही उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. इस मौत के बाद पुलिस पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Hooch Tragedy: जहरीली शराब कांड की जांच करेगी SIT, छपरा में अब तक 49 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा