Coronavirus: बिहार में बीते एक दिन में सामने आए कोरोना के 2803 नए केस, 232 हुई मृतकों की संख्या
बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,803 नए मामले सामने आए हैं. जबकि संक्रमण से यहां बीते एक दिन में 11 और लोगों की मौत हुई है.
पटना: बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. तमाम उपायों के बावजूद राज्य में संक्रमण के ताज़ा मामले सिरहन पैदा करने वाले हैं. बीते एक दिन में यहां कोरोना के 2,803 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
बिहार में 232 हुई संक्रमण से मरने वालों की संख्या
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 232 लोगों की मौत हुई है. विभाग का कहना है कि आज आए 2,803 नए मामलों में से 1,782 मामले वे हैं जिनकी जांच 23 जुलाई या उससे पहले हुई थी जबकि बाकी 1,021 मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं. राज्य में शनिवार तक 36,314 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 11,562 लोगों का इलाज चल रहा है. शुक्रवार से अभी तक 1,688 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. राज्य में अभी तक 24,520 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं और संक्रमण मुक्त होने की दर 67.52 प्रतिशत है.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus Updates: दुनियाभर में पिछले 24 घंटों में सामने आए 2.58 लाख नए केस, अबतक 6.47 लाख की मौत Coronavirus: अमेरिका में पिछले 24 घंटों में सामने आए 67 हजार नए केस, 905 लोगों की हुई मौत