Bihar Corona Update: संक्रमितों की संख्या 2.57 लाख के पार, इतने लोगों ने गंवाई जान
बिहार में बुधवार को 294 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,57,629 हो गई है.
![Bihar Corona Update: संक्रमितों की संख्या 2.57 लाख के पार, इतने लोगों ने गंवाई जान 294 new corona patients in Bihar, 1,445 infected dead so far Bihar Corona Update: संक्रमितों की संख्या 2.57 लाख के पार, इतने लोगों ने गंवाई जान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/01183322/WhatsApp-Image-2020-08-01-at-6.40.55-PM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण की शुरूआत होने जा रही है. इस बीच कोरोना के नए मरीजों के मिलने का भी सिलसिला जारी है. राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 294 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,57,629 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान दो संक्रमितों की मौत भी हुई है. राज्य में अब तक कुल 1,445 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में बुधवार को 294 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,57,629 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 391 संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं, जिससे राज्य में अब तक संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या 2,52,249 हो गई है.
मरीजों के ठीक होने की दर 97.91 प्रतिशत
राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 3,934 है, जिनका इलाज चल रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य में 95,129 नमूनों की जांच की गई है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 97.91 प्रतिशत है. पटना में बुधवार को 99 नए मरीज सामने आए हैं, जिससे पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50,996 हो गई है. इनमें से अब तक 48,979 लोग ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
कांग्रेस ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- मुख्यमंत्री के हाथ में अब कुछ भी नहीं मधुबनी गैंगरेप: नशे में धुत अपराधियों ने किया था रेप, नुकीली लकड़ी से फोड़ डाली थी आंख
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)