पटना: बिहार में शुक्रवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 2,986 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 50,987 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 13 संक्रमित मरीजों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 298 पहुंच गई.


इस महीने की शुरुआत से अब तक बिहार में कोविड-19 के मामलों में पांच गुणा से अधिक की बढ़ोतरी हुई है और मृतक संख्या में चौगुनी वृद्धि हुई है. नए मामलों में से 535 संक्रमित मरीज पटना के हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8,764 हो गई.


इसके अलावा गया में 126, मधुबनी में 122, मुजफ्फरपुर में 125, नालंदा में 146, रोहतास में 156 और वैशाली में 123 नए मामले सामने आए. राज्य में पिछले 24 घंटे में भागलपुर और गया में दो-दो और अररिया, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, सारण व वैशाली में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.


राज्य में कोरोना वायरस से पटना जिला सर्वाधिक प्रभावित हुआ है. यहां राज्य में संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आने के अलावा सर्वाधिक 41 लोगों की मौत हो चुकी है. पटना में इस समय 3,426 संक्रमित लोग उपचाराधीन है, जबकि पूरे राज्य में कुल 17,039 लोगों का इलाज चल रहा है. राज्य में पटना जिले के बाद भागलपुर में संक्रमण के 2,551 मामले सामने आ चुके हैं और 28 लोगों की मौत हो चुकी है.


इनके अलावा, गया में संक्रमण के 2,083 मामले सामने आए हैं और 21 लोगों की मौत हुई है. नालंदा में 2,144 मामले सामने आए हैं और 16 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि मुजफ्फरपुर में 2,123 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं और 11 लोगों की मौत हुई है.


राज्य में 33,650 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. विभाग ने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 66 प्रतिशत है.


यह भी पढ़ें. 


चिराग ने आरजेडी के सुर से मिलाया सुर, चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा- चुनाव कराना खतरे से खाली नहीं


CM गहलोत ने विधायकों को शिफ्ट करने की वजह बताई, BJP बोली- जैसलमेर के बाद आगे तो पाकिस्तान है