पटना: बिहार में बीते 24 घंटे में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कुल 3,306 नए मामले सामने आए. वहीं, 24 घंटे में कुल 6,015 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार अब बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 35,129 है.


मंगलवार को अररिया में 92, अरवल में 40, औरंगाबाद में 96, बांका में 05, भागलपुर में 20, भोजपुर में 23, बक्सर में 21, ईस्ट चंपारण में 69, जमुई में 23, जहानाबाद में 25, कैमूर में 20, खगडिय़ा में 40, किशनगंज में 71, लखीसराय में 19, मधेपुरा में 67, मधुबनी में 57, मुंगेर में 47, नवादा में 19, रोहतास में 50, सहरसा में 48, सारण में 54, शेखपुरा में 21, शिवहर में 36, सीतामढ़ी में 73, वैशाली में 95, गया में 92 और वेस्ट चंपारण में 99 नए संक्रमित मिले हैं.






 बिहार में रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 94.27 प्रतिशत


पटना में मंगलवार को 285 मरीज मिले इसके अलावा गोपालगंज में 148, दरभंगा में 102, सिवान में 114, सुपौल में 104, बेगूसराय में 313, कटिहार में 166 और समस्तीपुर में 237, पूर्णिया में 208, मुजफ्फरपुर में 171 और नालंदा में 113 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही रिकवरी प्रतिशत 94.27 हो गया है. सोमवार को 93.85 था. वहीं, बीते 24 घंटे में बिहार में कुल 1,44,105 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है.


बीते दस दिनों में बिहार में ऐसे घटना कोरोना का मामला



  • 24 मई- 2,844

  • 23 मई- 4,002

  • 22 मई- 4,375

  • 21 मई- 5,154

  • 20 मई- 5,871

  • 19 मई- 6,059

  • 18 मई- 6,286

  • 17 मई- 5,920

  • 16 मई- 6,894

  • 15 मई- 7,336


यह भी पढ़ें- 


बिहारः खाकी वर्दी के रौब में नियम भूले दारोगा, लॉकडाउन में दुकान खुलवाकर खाई मिठाई