मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से हैंड ग्रेनेड सहित कई हथियार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों की नक्सली गतिविधि में शामिल होने के बारे में भी जानकारी जुटाने में लग गई है. 


मुजफ्फरपुर (पूर्वी) के पुलिस उपाधीक्षक मनोज पाण्डेय ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार की रात धनौर गांव में छापेमारी कर एक देशी पिस्तौल, एक हैंडग्रेनेड, एक राइफल, तीन गोली और दो मोबाईल के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शिवशंकर साह, फुलेस्वर साहनी और संतोष शाह के नाम से हुई है.


गिरफ्तार अपराधियों का संबंध नक्सलियों से भी हो सकता है


पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि गिरफ्तार अपराधियों का संबंध नक्सलियों से भी हो सकता है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. अपराधियों के पास से हैंडग्रेनेड मिलने से पुलिस भी गहन पूछताछ कर रही है.


यह भी पढ़ें-


तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को बताया 'निकम्मा', कहा- कोरोना के नाम पर हजारों करोड़ की लूट हुई


बेड की कमी होगी दूर, 14 और प्राइवेट अस्पतालों को बिहार सरकार ने बनाया कोविड केअर हॉस्पिटल, देखें- पूरी लिस्ट