Bihar News: मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदलालपुर गांव में बीते शुक्रवार (14 मार्च, 2025) को दो पक्षों का झगड़ा शांत करवाने के लिए पहुंचे एएसआई संतोष कुमार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया था. हमले में घायल एएसआई की पटना में शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है. घटना को लेकर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. गांव में अन्य लोग घरों में ताला लगाकर फरार हो गए हैं. उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
घटना पर JDU की भी आई प्रतिक्रिया
इस घटना पर सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. जेडीयू नेता अभिषेक झा ने कहा, "मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था जिसकी 112 पर सूचना जाती है. सूचना मिलने पर एएसआई अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वहां पहुंचते हैं, उन पर हमला होता है. उनको मुंगेर से पटना रेफर किया जाता है जहां उनकी दुखद मृत्यु हो जाती है. यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है. उनके परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. उनके बलिदान को हम हमेशा याद रखेंगे."
जेडीयू नेता ने कहा, "मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रणवीर यादव और गुड्डू यादव सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया है. ऐसी घटनाओं को हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. अपराधियों के मनोबल को किसी भी प्रकार से बढ़ने नहीं दिया जा सकता है."
वहीं एएनआई से बातचीत के दौरान अभिषेक झा से पूछा गया कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा, "सरकार पर सवाल उठाना तो गलत है, लेकिन घटनाएं घटी हैं और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है."
'हर किसी की जगह सलाखों के पीछे होगी'
उन्होंने कहा कि इससे पहले अररिया के फुलकाहा थाना क्षेत्र में अपराधी अनमोल यादव को पकड़ने के लिए छापेमारी करनी गई पुलिस के साथ धक्का-मुक्की होती है. इस दौरान एएसआई राजीव रंजन गिर जाते हैं और उनकी मृत्यु हो जाती है. वहां भी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जेडीयू नेता ने कहा एक बात तय है कि इन घटनाओं के पीछे जो भी लोग हैं एक-एक की सजा मुकर्रर होगी. हर किसी की जगह सलाखों के पीछे होगी.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: नीतीश कुमार के साथ अब पोस्टर में बेटे निशांत भी दिख रहे, क्या JDU में होने जा रही एंट्री?