आरा: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद लोग शराब पीने से बाज नहीं आ रहे. इसी क्रम में आरा पुलिस ने शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मौलाबाग स्थित डीईओ ऑफिस में बुधवार की रात छापेमारी कर शराब पीते शिक्षा विभाग के क्लर्क और ठेकेदार समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया. ब्रेथ एनलाइजर से जांच के दौरान सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई है. इधर, इस छापेमारी को लेकर इलाके में काफी देर तक खलबली मची रही.


मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में दो भोजपुर और एक पटना निवासी हैं. घटना की पुष्टि करते हुए भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. मिली जानकारी अनुसार भोजपुर एसपी के ऑफिस से सटे ही डीईओ ऑफिस है. कल रात करीब आठ बजे एसपी सुशील कुमार और सदर सडीपीओ अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली कि डीईओ ऑफिस में शराबखोरी हो रही है.


सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस को छापेमारी का आदेश दिया गया. आदेश पाकर टाउन थाना इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार ने सशस्त्र बल के साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान शराब पीते पकड़े गए आरोपियों में धनगाई थाना क्षेत्र के चकई गांव निवासी लिपिक नंद किशोर सिंह,पटना जिले के पटेल नगर निवासी ब्लाक रिसोर्स पर्सन अभिषेक कुमार और बड़हरा थाना क्षेत्र के देवरथ गांव निवासी ठेकेदार सुरेश कुमार शामिल हैं.


बता दें कि तीन वर्ष पहले भी पुलिस ने डीईओ आफिस में छापेमारी कर शराबखोरी करते शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को पकड़ा था, वहीं मामले में एफआइआर भी दर्ज हुआ था. ऐसे में एक बार फिर पुलिस की कार्रवाई को लेकर खलबली हुई है.